रायगढ़: दर्ज संख्या अधिक होने के करण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था चरमराई…..

किरोड़ीमल नगर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र व शिक्षक दोनों की स्थिति काफी दयनीय है विद्यालय में कक्षा 9 वी से 12 वी तक दर्ज संख्या लगभग 900 के करीब है जो कि विद्यालय में मौजूद कक्षों के अनुपात में काफी अधिक होने की वजह से एक कक्ष में लगभग 80 से 100 छात्र पढ़ने को मजबूर है
जिसमे छात्रों का पढ़ना तो दूर कक्षा में बैठना तक दूभर हो चुका है विद्यालय में 13 सेक्शन है व प्रतिदिन एक सेक्शन में 6 पीरियड के हिसाब से कुल 78 पीरियड लगते है लेकिन इनके अनुपात में कुल शिक्षक 10 है जो कि अधिकतम 60 पीरियड ही ले सकते है बाकी 18 पीरियड रोज़ रिक्त जा रहे है जिसमे छात्रों की पढ़ाई का काफी नुकसान हो रहा है लगभग 7 से 8 अतिरिक्त शिक्षकों की नियुक्ति होने पर ही रिक्त पीरियड की समस्या से विद्यालय को छुटकारा मिल सकेगा पिछले वर्ष ही विद्यालय की छत जर्जर होने पर नवीन छत का निर्माण कार्य जिंदल सीएसआर मद से हुआ था लेकिन विद्यालय में नवीन छत ढलाई होने से दीवारें बदरंग हो चुकी है एवं बगैर लाइट व पंखों के छात्र बदहाल अवस्था मे बैठने को मजबूर है वैकल्पिक व्यवस्था हेतु नगर पंचायत के द्वारा विद्यालय के कक्षों में स्ट्रीट लाइट लगवाई गयी है जिसके नीचे बैठकर छात्र पढ़ाई करने को मजबूर हैं कुल मिलाकर इस विद्यालय में पढ़ाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है व यदि ऐसी ही अव्यवस्था रही तो छात्रों का परीक्षा परिणाम काफी निराशाजनक रहने की संभावना है
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

