सच या अन्धविश्वास: जेल परिसर मे सिपाही जेल के गेट नं. 02 मे दिखा भूत! सिपाही ने अपने मोबाइल के कैमरे मे किया कैद, देखें फोटो…

IMG-20220726-WA0006.jpg

उत्तरप्रदेश– जिला पीलीभीत में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां जेल में एक भूत दिखाई देने पर अफरातफरी मच गई। वहीं अगर माने तो जेल में तीन लोगों की अलग-अलग वजहों से मौज हो चुकी है। बताया गया है कि देर रात एक सिपाही अपनी ड्यूटी कर रहा था जिसे जेल में ही एक साया दिखाई दिया उसने सफेद रंग के वस्त्र पहने हुए थे सिपाही की आंखें खुली की खुली रह गई। घबराकर तुरंत सिपाही ने इस घटना की जानकारी डिप्टी जेलर को बताई। जिसके बाद डिप्टी जेलर सिपाहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जेल परिसर का देर रात तक निरीक्षण किया। वहीं इस घटना के बाद जेल सुरक्षा और मजबूत कर दी गई है।
वहीं इस घटना को कुछ लोग अपवाह बता रहे है लेकिन सिपाही का कहना है कि यह बात अफवाह नहीं हैं। उसने रात करीब 12 बजे जेल के गेट नंबर 02 के सामने वाली बेंच पर एक परछाई जैसी आत्मा देखी है और यही नहीं सिपाही ने उस आत्मा को सबूत के तौर पर अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया है। जिसके बाद से जेल के अंदर और बाहर दहशत का माहौल बन गया है।

Recent Posts