छत्तीसगढ़: पति से कहा, छत में चलो कुछ दिखाना है,फिर धकेल दिया पति को छत से,टूट गयी रीढ़ की हड्डी! पढ़िए पुरा मामला…

शादी को अभी एक से ड़ेढ़ साल ही पूरे हुए होंगे. पत्नी अपने पति से अलग घर में रहने की जिद्द करती. पति अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहना चहता था. बस इसी बात को लेकर अकसर दोनो में विवाद होता और फिर पत्नी ने अपने पति को घर की छत से ढ़केल दिया, जिससे पति की जान तो बच गई, लेकिन डॉक्टरों ने कह दिया है कि अभी पीड़ित कई महीनों तक खड़े नहीं हो सकता है.
आरोपी पत्नी यहीं नहीं रूकी, उसने फिर धमकी दी है कि, इस बार तो वो बच गया. लेकिन अगली बार वो नहीं बचेगा. ये पूरा मामला सूरजपुर के प्रतापपुर थाना क्षेत्र का है. जहां पीड़ित के पिता बनारसी प्रसाद गुप्ता ने अपनी बहू रूचि गुप्ता के खिलाफ थाने में धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कराया है.
पति से कहा, छत में चलो कुछ दिखाना है…
पीड़ित के पिता ने पुलिस को बताया है कि उनकी आरोपी बहू रूचि गुप्ता 11 जुलाई की रात करीब 12 बजे अपने पति के घर आने के बाद छत में जाने की जिद्द करने लगी. वो पति को यह कहने लगी कि वे उसे छत से कुछ दिखाना चाहती है. छत में ले जाने के बाद उसने अपने पति को नीचे देखने कहा, चूंकि छत में रेलिंग नहीं थी और अंधेरा था, इसलिए पति ने मोबाइल की टार्च से नीचे देखने की कोशिश की.
इसी बीच पत्नी ने उसे जोर से धक्का मार दिया. जिससे वो छत से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. डॉक्टरों के मुताबिक अब पति कई महीनों तक खड़े नहीं हो सकता है.
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

