सारंगढ़/कोसीर: रिलायंस जिओ के खराब नेटवर्क स्पीड और क्रॉस कॉल कनेक्शन ने उपभोक्ताओं को रुलाया…

IMG-20220723-WA0002.jpg

नीलकमल वैष्णव

कोसीर। रिलायंस जिओ के खराब नेटवर्क स्पीड और क्रॉस कॉल कनेक्शन से क्षेत्र के उपभोक्ता परेशान हैँ। उपभोक्ताओं की माने तो शाम होते होते नेटवर्क स्पीड इतनी धीमी हो जाती है कि यूट्यूब तो दूर कि बात व्हाट्स ऐप और फेसबुक के स्टेटस देखने पर भी बफरिंग होता है।
सैकड़ों बार शिकायत के बाद भी कोसीर क्षेत्र के मोबाइल नेटवर्क सुविधा में सुधार नहीं हो रहा है
जिसके कारण क्षेत्रीय उपभोक्ताओं में रिलायंस जिओ नेटवर्क सर्विस से मोहभंग होने लगा है, दो उपभोक्ता
MNP से पोर्टआउट करने लगे हैँ…

Recent Posts