दोस्त की पत्नी से बनाया अवैध सम्बंध, और देता था बदनाम करने की धमकी..! पति और देवर ने गला दबाकर कर दी हत्या…

जगन्नाथ बैरागी
गरियाबंद- मृतक द्वारा आरोपी और अपनी पत्नि को अपने घर पर ही आपत्ति जनक स्थिति मे देख लिया जिसे मृतक द्वारा लगातार समाज एवं परिवार में बता देने की धमकी दे रहा था जिससे परेशान होकर अपने ही मितान की हत्या किया
मामला थाना मैनपुर के ग्राम धवलपुर का है प्रार्थी माधव राम यादव पिता झिटकुराम यादव उम्र 36 साल धवलपुर धाना मैनपुर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि चाचा का लड़का फिरतु राम यादव नयापारा से धवलपुर जाने के मार्ग पर बरगद पेड़ के निचे पड़ा हुआ है जिसकी मौत हो गई थी फिरतु यादव के शरीर में कई जगह चोट खरोंच का निशान था मुंह से खुन जैसा तरल पदार्थ निकल रहा था सिर व गर्दन में भी चोट का निशान है गला दबाने जैसा काला निशान पड़ा हुआ है । मृतक फिरतु राम यादव के शव पी.एम से पता चला की मृतक का मृत्यु गला दबाने से हुआ है मर्ग जांच कार्यवाही के दौरान गवाहों का कथन ,धटनास्थल का जांच ,शव का पंचनामा के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध थाना मैनपुर मे अपराध क्रमांक 43/21 हत्या की धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर,अनु. अधिकारी रूपेश डान्डे तथा थाना निरीक्षक सत्येंद्र सिंह श्याम एवं स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर आरोपियो को ग्राम धवलपुर से पकड़ा गया जिसे पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर बताया कि अपनी पत्नि के साथ आपत्ति जनक स्थिति मे घर पर देख लिया था जिस पर मृतक द्वारा लगातार समाज एवं परिवार में बताने की धमकी देता रहता था आरोपी समाज एवं परिवार बेइज्जती के डर से मृतक से मारपीट करते हुये जान से मारने के नियत से अपन पास रखे गमछा से कसकर गला घोट दिया जिससे फिरतु राम यादव का मौत हो गया जिसे आरोपी एवं आरोपी के छोटे भाई गर्णेश राम यादव द्वारा मृतक को अपने मोटर साइकिल में बैठा कर गांव से बाहर धवलपुर से नवापारा जाने के मार्ग में बरगद के पेड़ के निचे छोड़ आया आरोपी का छोटा भाई गणेश यादव द्वारा अपने भाई का सहयोग करने के कारण एवं घटना की जानकारी होने के पर भी तथा साक्ष्य को छुपान एवं बेवजह गुमराह करने के कारण सह आरोपी गणेश यादव के विरूद्ध धारा 201 भादवि0 का अपराध कायम कर उपरोक्त दोनो आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में विवेचना अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री रूपेश डाण्डे, निरीक्षक सत्येंद्र सिंह श्याम ,संउनि हिमांचल ध्रुव, सुरेश निषाद, दिलीप सिन्हा,सा.उप.नि. थनवार सिंह ध्रुव ,आर. चन्रशेखर ध्रुव,गिरजाशंकर साहु , कोमल घृतलहरे एवं स्पेशल टीम के अंगत राव ,सुशील पाठक ,दिप्तनाथ प्रधान ,जयप्रकाश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

