सक्ती जाने निकली वृद्ध महिला भटक कर पहुंची खरसिया….चौकी प्रभारी खरसिया वृद्ध के परिजनों का पता लगाकर भिजवाए घर

IMG-20210627-WA0041.jpg

रायगढ़ दिनांक 26/02/2021 की देर रात्रि रेलवे स्टेशन खरसिया के बाहर अकेली वृद्ध महिला (उम्र करीब 75 साल) पेट्रोलिंग कर रहे चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम व स्टाफ को दिखी जो ट्रेन में बैठकर खरसिया आना जान पड़ रही थी । चौकी प्रभारी वृद्ध महिला से पूछताछ किए तो महिला अपनी बेटी के घर सक्ती जाना बताई, जिसे चौकी प्रभारी आप खरसिया में हो बताये । वृद्ध महिला से बातचीत में उसे सुनने में परेशानी होना मालूम हुआ, परेशान भटक रही वृद्ध महिला को चौकी प्रभारी सक्ती उसके बेटी के घर पहुंचा देने की बात कहकर अपने साथ चौकी लाये । रात में उसे चौकी में खाना खिलाने के बाद प्राथमिक इलाज के लिए सिविल अस्पताल खरसिया में भर्ती कराए । जहां महिला बार-बार चौकी प्रभारी को कब जाओगे छोड़ने की जीद करने लगी । चौकी प्रभारी उसे दिलासा देकर उसके परिजनों का पता लगाने पुलिस तथा मीडिया ग्रुप में वृद्ध महिला का फोटो वायरल किए और अपने स्टाफ को सभी आसपास के गांव के पंच, सरपंच को भी महिला के फोटो भेजकर पतासाजी का निर्देश दिये । तभी चौकी प्रभारी को महिला के ग्राम सिवनी भाटापारा थाना चांपा जिला जांजगीर-चाम्पा के होने की जानकारी मिली । थाना प्रभारी उसके नाती श्याम लाल देवांगन को आज चौकी बुलाये । वृद्ध का नाती श्यामलाल देवांगन उसकी नानी चमेली बाई देवांगन को कम सुनना बताया , चौकी प्रभारी महिला को उसके नाती के सुपुर्द किया गया है । श्यामलाल देवांगन चौकी खरसिया पुलिस को साधुवाद देकर अपनी नानी को साथ लेकर गया । इसके पहले भी कई मर्तबा खरसिया पुलिस का जरूरतमंदों और भटके लोगों की मदद करते देखा गया है

Recent Posts