जमीन का टुकड़ा, जिगर के टुकड़े पर पड़ गया भारी…? बड़े भाई ने छोटे भाई का अपरहण कर फेंका नदी में…रायगढ़ जिले की अविश्वनीय घटना…

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़ – छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जमीन विवाद को लेकर बड़े भाइयों ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पहले तो छोटे भाई का अपहरण कर लिया फिर मारपीट कर उसके हाथ पैर बांधकर उसे नहीं में फेंक दिया। घटना के बाद घायल युवक को छाल राइनो की टीम ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया वहीं मामले में आहत के दोनों बड़े भाई व दोस्त पर अपहरण सहित हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 27 जून को सुबह 10:16 बजे डॉयल 112 छाल राइनो को कॉलर कॉल कर इवेंट दिया कि हाटी नदी के पास एक व्यक्ति विनोद कुमार पन्ना अपना नाम बता रहा है जो गंभीर रूप से घायल है और रात को उसके बड़े भाई और साथी मारपीट कर हाथ पैर को बांध कर पुल के ऊपर से नदी में फेंकना बता रहा है । इवेंट पर तत्काल मौके पर छाल राइनो में आरक्षक दुर्गेश पटेल, ERV चालक हरीश पटेल मौके पर पहुंचे । आहत के हाथ, पैर में मारपीट के गंभीर चोटें थी, चलने में असहाय था, जिसे आरक्षक दुर्गेश पटेल नदी के तट से ग्रामीणों की मदद से उठाकर वाहन तक लाया और ERV में बिठाकर छाल हॉस्पिटल लाया । छाल हॉस्पिटल से आहत को खरसिया हॉस्पिटल बाद रायगढ़ हॉस्पिटल रेफर किया गया है । डॉयल 112 स्टाफ द्वारा थाना प्रभारी छाल को घटना की सूचना दी गई । थाना छाल से उप निरीक्षक आरएस तिवारी द्वारा आहत को बयान लेकर उसके रिपोर्ट पर बिना नम्बरी अपराध दर्ज किया गया है ।
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

