रायगढ़: गांव की सभा मे जानलेवा हमला! एक परिवार के तीन सदस्यो मे दो की हालत गंभीर..पढ़िए पुरी खबर….

रायगढ़: गांव की सभा मे जानलेवा हमला! एक परिवार के तीन सदस्यो मे दो की हालत गंभीर..पढ़िए पुरी खबर….
धरमजयगढ़ । पुराने विवाद को लेकर पंचायत की भरी सभा में एक परिवार के तीन सदस्यों पर जानलेवा हमला कर दिया गया।घायलों को डायल 112 वाहन की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला धरमजयगढ़ थानाक्षेत्र के ग्राम सोहनपुर का है। यहां किसी विवाद को लेकर एक परिवार के सदस्यों को गांव की सभा में बुलाया गया था। इसी दौरान विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष से मारपीट की । मामले को लेकर घायल परिवार के सदस्य ने बताया कि आरोपित से उनका पुराना विवाद है। विवाद खत्म करने पूर्व में ही उसकी क्षति की भरपाई भी कर दी गई है। लेकिन वह परिवार उस बात की रंजिश रखता है। आज भी पंचायत में चल रही बैठक के दौरान फिर से विवाद करने लगे। निधि यादव, उजेशर यादव, केशबो यादव तथा नारायण यादव ने मारपीट कर ईंट पत्थर से ताबड़तोड़ हमला कर दिए। इससे चूड़ामणि यादव, फूलोबाई और लक्ष्मण यादव को चोटें आई। घटना के बाद इसकी जानकारी डायल 112 वाहन को दी गई। मौके पर आरक्षक सुरेश टोप्पो और चालक अमित भगत पहुंचे तथा सभी घायलों को धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। एक युवक और एक महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
- छत्तीसगढ़:निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत सचिव निलंबित… - February 18, 2025
- छत्तीसगढ़:जिला प्रशासन की टीम ने रुकवाया दो बाल विवाह… - February 18, 2025
- छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट के बड़े नेटवर्क का खुलासा : दो महिला समेत 17 दलाल गिरफ्तार, विदेशी युवतियों को बुलाकर संचालित किया जा रहा था देह व्यापार… - February 18, 2025