रायगढ़: वित्तीय संधारण मे लापरवाही बरतने के आरोप मे बीइओ ऑफिस का बाबू हुआ सस्पेंड, हो सकती है थाने मे एफआईआर..जिले के इस विकासखंड का है मामला…

IMG-20220422-WA0008.jpg

रायगढ़: जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिले के सभी विकासखण्डों के अभिलेखों का निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन हेतु विभागीय जांच टीम गठित की गई। जांच उपरांत विकासखण्ड पुसौर कार्यालय द्वारा प्रस्तुत अभिलेखों यथा मुख्य रोकड़ पंजी (मेन कैशबुक), मध्यान्ह भोजन कैशबुक, बैंक स्टेटमेंट का मिलान किए जाने पर लगभग 25 लाख रूपये की राशि, जो बैंक से आहरित की गई है, किन्तु उनका कैशबुक में उल्लेख होना नहीं पाया गया और न ही उक्त राशि का बिल व्हाउचर उपलब्ध होना पाया गया। उक्त प्रकरण पर संलिप्त मनोज कुमार संजय सहायक ग्रेड 03 के विरूद्ध लगभग 25 लाख रूपये स्वयं के नाम से आहरित कर स्वयं के उपयोग में किया जाना पाया गया। मनोज कुमार संजय सहायक ग्रेड-03 को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। विजय कुमार तिर्की तत्कालीन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पुसौर वर्तमान में प्राचार्य शास. हाई स्कूल बुनगा एवं दिनेश कुमार पटेल विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पुसौर को प्रकरण पर दोषी व्यक्ति की जवाबदेही तैयार कर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित करते हुए शोकॉज नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने हेतु लिखा गया है। साथ ही आवश्यकतानुसार मनोज कुमार संजय के विरूद्ध संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

Recent Posts