रायगढ़: रात मे लापरवाह चालक ने सुला दी मौत की नींद, रौंद कर फरार हुवा बेहरहम, युवक पहचान से बाहर…

IMG-20220629-WA0004.jpg

रायगढ़। खरसिया थाना क्षेत्र के रानीसागर गांव के पास मंगलवार की रात 09:30 बजे के आसपास सड़क हादसे में करीब 25- 30 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गयी।

खबर पाकर पहुंची एएसआई हेमन्त कश्यप हाइवे पेट्रोलिंग पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सिविल हॉस्पिटल भेज दिया। बताया जाता है कि रानीसागर बानीपाथर एन एच 49 रेलवे ओवरब्रिज पर नीला टी शर्ट नीला मटमैला लोवर जिसमें लाल सफेद पहने युवक पैदल ही कहीं जा रहा था। इसी बीच किसी अनजान वाहन की चपेट में आ गया चेहरा बुरी तरह कुचला गया है तथा मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। आस-पास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल

Recent Posts