जहरीला कांदा खाकर 8 लोग बीमार ,गाँव मे मची अफरा तफरी , आनन फानन में लाया गया अस्पताल , पढिये पूरी खबर
केजीएच अस्पताल में एक ही परिवार के 8 सदस्यों को भर्ती किया गया है। सभी फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं। बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्यों ने कांदा समझकर एक जहरीले फल को कहा लिया जिसके बाद उन्हें उल्टियां होने लगी।
जानाकरी के मुताबिक मामला तारापुर के पास पचेड़ा गांव का है। रतन विश्वकर्मा (40) के घर बुधवार सुबह 4 मेहमान आये। परिवार में पहले से 4 सदस्य थे। बुधवार को रतन अपने रिश्तेदारों को लेकर खेत पहुंचा। यहां उसके रिश्तेदारों ने जिमि कांदा समझकर एक फल को उखाड़ लिया। परिवार शाम को इस फल को खाने के लिए सब्जी बनाई। सब्जी खाने के कुछ देर बाद ही पूरा परिवार उल्टी करने लगा। परिवार को कुछ देर बाद पुटकापुरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। स्थिति खराब होने पर उन्हें रायगढ़ केजीएच में रेफर किया गया। परिवार के सभी सदस्यों का इलाज जारी है। भर्ती सदस्यों में सुखराम विश्वकर्मा, रतन विश्वकर्मा, पुष्पाबाई विश्वकर्मा, कलाराम विश्वकर्मा, चैनसिंह सिदार, भजनू सिदार, समरीन बाई, रजनी शामिल है।
सुध लेने अफसर पहुंचे अस्पताल
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया। अफसर देर रात तक अस्पताल पहुंच रहा था। भर्ती मरीजों की स्थिति अभी तक ठीक बताई जा रही है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
