छतीसगढ़: जैन समाज पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में बघेल गिरफ्तार
रायपुर. साधु-संतों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तारी हुई है. जैन समाज के लोगों में खासी नाराजगी के बाद कार्रवाई की गई है. छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसकी पुष्टि एएसपी प्रज्ञा मेश्राम ने की है. हसदेव से बालोद पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
दरअसल, 25 मई को बालोद के एक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा जैन समाज के लोगों पर अभद्र टिप्पणी की गई थी, समाज के लोगों का यह भी कहना था कि कुछ तथाकथित लोग जातिवाद, क्षेत्रवाद का उन्माद फैलाकर छत्तीसगढ़ की शांति भंग कर रहे हैं. इन पर कड़ी कार्रवाई हो.
इतना ही नहीं प्रदेशभर में जैन समाज ने इसका विरोध किया था. साथ ही कई थानों में अपराध दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
