नेशनल चैंपियनशिप मे सारंगढ़ फाइटर क्लब का रहा जबरदस्त दबदबा….सारंगढ़ को मिले 2 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल…..

जगन्नाथ बैरागीरायगढ़। नेशनल चैंपियनशिप मई 2022 से 23 मई 2022 मानस भवन रीवा एमपी में फाइट क्लब सारंगढ़ का जबरदस्त दबदबा रहा। प्रतियोगिता मे 2,000 खिलाड़ीयो ने भाग लिए, सभी एक से बढ़कर एक जबरदस्त फाइटर् थे। उक्त आयोजन में फाइटर क्लब सारंगढ़ के 3 फाइटर ने मास्टर विजेंद्र यादव, मिस्टर छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डर्स राजेश नायक, महिला कोच सीमा यादव, शबाना बानो, मनीषा निषाद के नेतृत्व में भाग लिया और जबरदस्त फाइट (कराते) करके दो गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल प्राप्त किये।
प्रतिभागी का नाम –
हिमेश विश्वकर्मा पिता- जगदीश विश्वकर्मा 1 सिल्वर मेडल…जिया अरिले पिता नानुराम अरिले
गोल्ड मेडल, खुशबू रजक माता पूजा रजक १ गोल्ड मेडल 1 सिल्वर मेडल अर्जित किये।
आजोजन में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बरेठ समाज के अध्यक्ष दिलीप बरेठ, उपाध्यक्ष, सचिव एवं समाज की तरफ से श्रीफल एवं शॉल से सम्मानित किया गया। अली मुल्लाह पेट्रोल पंप की तरफ से फूल माला एवं मिठाई देकर सम्मानित किया गया, आहूजा बूट हाउस की तरफ से कोल्ड्रिंक मिठाई एवं फूल माला से सम्मानित किया गया, शबाना बानो सीमा यादव की तरफ से मिठाई एवं शॉल से सम्मानित किया गया, राजश्री क्लीनिक एवं राजेंद्र टाइपिंग सेंटर द्वारा पटाखों से मिठाई फूल माला से सम्मानित किया गया, साकेत सिंह ठाकुर, अजय निषाद एवं
राकेश यादव बॉडीबिल्डर प्रदीप बजरंगी यादव, लोकप्रिय विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े (उपाध्यक्ष अनु जाति प्राधिकरण) ,अरुण मालाकार (जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़) , पदमा घनश्याम मनहर (उपाध्यक्ष अनु जाति आयोग) , मंजू मालाकार (अध्यक्ष जनपद पंचायत सारंगढ़), सोनी अजय बंजारे (अध्यक्ष नगर पालिका सारंगढ़), रामनाथ सिदार उपाध्यक्ष नगर पालिका सारंगढ़, किरण यादव पार्षद वार्ड क्रमांक 3, अनिका विनोद भारद्वाज, के के साहू, शिवचरण ठेकेदार, सरिता शंकर चंद्रा, पार्षद गीता महेंद्र थवाईत सहित गणमान्यों ने एवं की शुभकामनाएँ प्रेषित की….
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

