सरपंच पुत्र की दबंगई से पुरा पंचायत त्रस्त..महिला सरपंच की जगह बेटा चलाता है पंचायत..!पंचों को नही दी जाती कोई जानकारी..

Screenshot_2021-06-05-15-19-56-77.jpg

जगन्नाथ बैरागी

उपरोक्त शिकायत जांजगीर चाम्पा जिले से बम्हनीडीह विकास खण्ड के ग्राम पंचायत झर्रा की महिला सरपंच के बेटे रोहन साहू से इन दिनो पंचायत प्रतिनिधि परेशान है उप सरपंच का आरोप है की सरपंच सचिव ने पंचायत की जीर्णोद्धार के लिये आई शासन की राशि का सरपंच सचिव ने आपस मे बंदर बाट कर लिया है उप सरपंच व दस पंचों ने इसकी लिखित सिकायत जनपद पंचायत बम्हनीडीह के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की है पंचो का आरोप है की ग्राम पंचायत झर्रा की सरपंच के द्वारा बिना काम किये पैसा आहरण करने के लिए प्रस्ताव करवाने की धमकी देता है और पंचो द्वारा प्रस्ताव नही करने पर गाली गलौज करता है सरपंच पुत्र रोहन साहू के चमचो
के द्वारा भी सभी पंचो के घर घर जाकर प्रस्ताव रजिस्टर मे हास्ताक्षर करने के एवज मे पैसा देने की बात कही जाती है

मंत्रालय तक है पहुंच की धमकी..!

ग्राम पंचायत झर्रा के उप सरपंच व पंचों का आरोप है की ग्राम पंचायत झर्रा की सरपंच का पुत्र रोहन साहू अपनी पंहुच मंत्रालय तक बताता है इसके साथ ही 32 एकड का मालिक हूँ कहते हुए पैसे से सभी अधिकारी को खरीदने की बात कहते हुए दबंगई गिरी करता है

सचिव भी नही देता कोई जानकारी..

पंचों ने बताया की हमारे द्वारा पंचायत के लेखा जोखा की जब पंचायत सचिव से जानकारी मांगते है तो सचिव के द्वारा हमे जानकारी नही बताई जाती है और हमे जानकारी से वंचित रखा जाता है सचिव से जब एक साल की आवक जावक की जानकारी मांगी गई तो पहले तो सचिव ने तीन चार दिन मे जानकारी देने की बात कही पर आज तक सचिव के द्वारा कोई जानकारी नही दी जा रही है।

बिना प्रस्ताव के राशि आहरण करने का लगाया आरोप:-

पंचों ने ग्राम पंचायत झर्रा के सरपंच सचिव पर बिना पंचायत प्रस्ताव के राशि आहरण करने का गंभीर आरोप लगाया है पंचो ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बम्हनीडीह से इसकी लिखित सिकायत की है दस पंचो सरपंच सचिव पर आरोप लगाया है की पंचायत की राशि को सरपंच सचिव ने बिना पंचायत प्रस्ताव के आहरण कर लिया है।

क्या कहते हैं उपसरपंच रामनारायण साहू-

हम लोगो को किसी तरह की जानकारी नही दि जाती है सरपंच सचिव आपस मे मिली भगत कर पंचायत फंड का दुरूपयोग कर रहे है जानकारी मांगने पर सरपंच का बेटा गाली गलौज कर मारने की धमकी देता है

जांच में शिकायत सही पाई गई तो होगी कार्यवाही- जनपद सीईओ(कुबेर सिंह उरैती):-

ग्राम पंचायत झर्रा के उप सरपंच व पचो ने सरपंच सचिव के खिलाफ शिकायत दी है जल्द ही जांच टीम बना कर जांच करवाते है अगर शिकायत सही पाई तो सरपंच सचिव के खिलाफ कार्यवाई की जायेगी

Recent Posts