कोरोना न्यूज़: रायगढ़ में 640, सारंगढ़ में 58, बरमकेला में 57 व्यक्ति हुवे पॉजिटिव…देखें सारंगढ़-बरमकेला की पूरी लिस्ट..

IMG-20211214-WA0024.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार आज बरमकेला में कोरोना विस्फोट होने की जानकारी प्राप्त हुवी है। बरमकेला शहर के अलावा लोधिया, मारोदरहा, गोबरसिंघा,पँचधार, सरिया- बरपाली इत्यादि गांव तक कोरोना ने अपनी पहुंच बना ली है।
वहीं सारंगढ़ की बात करें तो सारंगढ़ में पचपेड़ी, रानीसागर, पैलपारा सहित निम्न गांव तक कोरोना पहुंच चुका है। अतः सभी सतर्क रहें और कोरोना गाइडलाइंस के नियमतः पालन करें।

देखें लिस्ट-

Recent Posts