लैलूँगा

लैलूंगा :- लैलूंगा कुंजारा के एकलव्य कम्प्यूटर एज्युकेशन में आज राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।*

लैलूंगा अंचल में भारत की मल्टीनेशनल कंपनी (Bosch) कंपनी के द्वारा (Bridge) सेन्टर का संचालन किया जा रहा है। जिसमें निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण 25 स्टूडेंट्स को एकलव्य कम्प्यूटर एज्युकेशन कुंजारा में दिया जा रहा है कुछ दिन पहले नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ द्वारा भी लैलूंगा कुंजारा एकलव्य कम्प्यूटर एज्युकेशन में निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया था। यह प्रोग्राम 100 प्रतिशत जाब प्लासमेन्ट प्रोग्राम हैं। जिसके तहत पहला बैच प्रारंभ हो चुका है और आज दिनांक 12/01/21 सभी बच्चों को एकलव्य कम्प्यूटर एज्युकेशन में निशुल्क बैग ,बुक, शर्ट, डायरी, पेन वितरण किया गया इस प्रोग्राम से सभी बच्चों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इस प्रोग्राम से मुख्य रूप से 8 वीं ,10 वीं,12 वीं पास स्टूडेंट्स आने वाले समय में निश्चित ही अच्छे भविष्य की ओर अग्रसर होंगे। इस प्रोग्राम में मुख्य रूप से कम्प्यूटर शिक्षा के साथ Comeniaction Skill, Basics Spoken English, Business Comeniaction की भी शिक्षा दी जाएगी जिससे स्टुडेंट्स को अच्छे रोजगार उपलब्ध हो सके । कार्यक्रम में मुख्य रूप से सम्मिलित एकलव्य कम्प्यूटर एज्युकेशन के चेयरमैन आशीष कुमार डायरेक्टर अरूण डुंगडुंग एवं स्टाप , ईश्वर सर, सोनू सर, रिषि सर, रमेश चौहान, संजय पैंकरा, रमेश कुजूर, अर्चना कुजूर सम्मिलित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *