सारंगढ़: नाबालिग से किया बलपूर्वक दुष्कर्म मामले…!अपराध दर्ज के चंद घंटे बाद आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर…

IMG-20211231-WA0076-780x470.jpg

रायगढ़। दिनांक 31.12.2021 को थाना कोसीर में अपने परिजनों के साथ निर्मल वर्मा निवासी थाना क्षेत्र कोसीर के विरूद्ध दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने आयी बालिका के रिपोर्ट पर थाना प्रभारी कोसीर जयमंगल प्रसाद पटेल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को अपराध कायमी के कुछ ही देर बाद गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है, जहां से आरोपी को जेल वारंट में जेल दाखिल किया गया है ।
पीड़िता लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब 06 माह पहले एक दिन सुबह करीब 11-12 बजे घर में अकेली थी । उसी समय निर्मल वर्मा कुछ कागजात लेकर घर पहुंचा और अकेली पाकर घर के परछी बलपूर्वक शारीरिक संबंध बनाया और किसी को बताने पर घर परिवारवालों को मारने की धमकी दिया । उसके बाद से घटना गांव में बताकर बदनाम करने की धमकी देकर कई बार शारीरिक बनाया ।
दिनांक 29-12-2021 की रात मां के द्वारा मोबाईल चलाने की बात पर डांटने से घर के बाहर जाकर खड़ी थी । तभी निर्मल वर्मा देखा और धमकी देकर फिर से शारीरिक संबंध बनाया ।
निर्मल वर्मा के आते जाते अश्लील बातें करने और धमकी देने से परेशान होकर घरवालों को निर्मल वर्मा की हरकत बताई और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया ।

आरोपी निर्मल वर्मा पिता आनंद वर्मा उम्र 42 साल निवासी थाना क्षेत्र कोसीर को गिरफ्तार कर रिमांड बाद जेल दाखिल किया गया है ।

Recent Posts