वैक्सिन पर संदेह जताने वाले आज कमी की बात कहकर मचा रहे हैं शोर-दीनानाथ खूंटे….
सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों को भाजपा द्वारा बांटा गया मास्क, सैनिटाइजर और साबुन….
जगन्नाथ बैरागी
सारंगढ़/कोसीर :- मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कोसीर मंडल के सभी शक्तिकेन्द्रों पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम चलाया गया इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष दीनानाथ खुंटे ने कोसीर मंडल के सात मतदान केंद्रों पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत मास्क, सैनिटाइजर और साबुन का वितरण किया. इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता दीनानाथ खुंटे ने कहा कि आज जो लोग कोविड-19 रोधी टीके को लेकर शोर मचा रहे हैं पहले वे लोग इन टीकों पर ही संदेह प्रकट कर रहे थे. श्री खूंटे ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता कोरोना महामारी के बीच राहत कार्य कर रहे हैं, जबकि विपक्षी दल आइसोलेशन में चला गया हैं. हमारे कार्यकर्ता कोविड के दौरान लोगों के साथ खड़े रहे हैं, जबकि विपक्षी नेता केवल डिजिटल सम्मेलनों में टी वी के डिबेट में भ्रम फैलाते नजर आते हैं. बता दें कि मोदी सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर खूंटे जी ने आज कोसीर के कहरा पारा में प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियों को विस्तार से बताया और वेक्सीन क्यो जरूरी है, यह लोगों को बताया उन्होंने कहा कि बीजेपी आज के दिन को ‘सेवा दिवस’ के रूप में मना रही है. इस दौरान मंडल अध्यक्ष भूषण चंद्रा, महामंत्री शिवम चंद्रा, जिला कार्यकारिणी सदस्य देवकुमारी लहरे, वरिश्ठ नेता कमल श्रीवास, भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष उमेश विश्वकर्मा, आई टी सेल के गुलशन साहू, डोरीलाल चंद्रा, चन्द्रशेखर खुंटे शामिल रहे.

- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
