उत्तरपुस्तिका वितरण नहीं होने की स्थिति में विद्यार्थियों के परीक्षा शुल्क हो आधी :-टिया अभाविप सारंगढ़

IMG-20210525-WA0128.jpg

अधिकांशतः विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति उतनी मजबूत नहीं कि यह चुनौती में सरलतापूर्वक ढल जाएं।इस वैश्विक माहमारी से लोग कई समस्याओं से जूझ रहे हैं सरकार को इस पर विचार करना पड़ेगा कि इस विषमता में युवाओं के पक्ष पर निर्णय ले व अपने उत्तरदायित्व के साथ विद्यार्थियों की उम्मीदों पर खरा उतरे।उक्त निवेदन पश्चात सरकार से पुनः समस्त स्नातक विद्यार्थियों के हक़ में अपनी राय रखना चाहूँगी की उत्तरपुस्तिका वितरण प्रणाली में फेर बदल होने की स्थिति में सभी विद्यार्थियों के परीक्षा शुल्क आधी माफ़ करनी चाहिए।

Recent Posts