रायगढ़। अस्पताल के पास झगड़ा विवाद शांत करा रहे सशस्त्र बल के जवान से लूटपाट किए तीन बदमाश… ! घटना के तत्काल बाद पुलिस ने किया तीनों आरोपियों को गिरफ्तार….

रायगढ़। दिनांक 12/11/2021 की मध्य रात्रि जिला अस्पताल परिसर में मारपीट, लूटपाट की सूचना एसपी अभिषेक मीना को मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी को अस्पताल पहुंच कर घटना से अवगत कराने निर्देशित किया गया । कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर द्वारा सशस्त्र बल के जवान से लूटपाट, मारपीट की घटना से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराते हुए उनके निर्देशन पर तत्काल अपनी टीम के साथ रात में ही आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है , जिन्हें आज लूटपाट के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । सीएसपी श्री योगेश कुमार पटेल (भापुसे) अपने कार्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस कर घटना के संबंध में जानकारी दिया गया कि जूटमिल क्षेत्र के तीन बदमाश -अजय मेहर, अली हुसैन एवं विकास चौहान द्वारा अस्पताल में अपने दोस्त का ईलाज कराने आये सशस्त्र बल के जवान से झगड़ा, मारपीट कर पेंट के जेब से रूपये छीन लिये जाने की सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी के साथ स्टाफ जिला अस्पताल पहुंचे ।
सशस्त्र बल के जवान से घटना के संबंध में जानकारी लेकर फरार आरोपियों की धरकपड़क किया गया तीनों आरोपियों को जूटमिल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है । तीनों आरोपी बदमाश, झगडेलू किस्म के हैं, इनके ऊपर झगड़ा मारपीट का एक और अपराध जूटमिल में दर्ज है । आरोपियों को लूटपाट के अपराध में रिमांड पर भेजा गया है । घटना के संबंध में 13वी वाहिनी सशस्त्र बल के जवान दुर्गेश ठाकुर थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि इसके साथी पातू सिंह का तबियत खराब होने से ईलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती किये हैं जिसका देखभाल कर रहा था। दिनांक 12.11.2021 के रात अस्पताल के बाहर झगड़ा होने से आवाज सुनकर झगड़ा करने वालों को समझाने गया जो व्यक्ति लोग झगड़ा कर रहे थे उसमें से एक व्यक्ति इसे ही गालियां देकर मारपीट करने लगा, तब मना किया तो उसके साथी पकड़ लिये और एक लड़का पैंट के पीछे पाकिट से 1,000/ रूपये निकाल कर भाग गया ।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

