पवनी के हनुमान मंदिर से एलईडी टीव्ही की चोरी…

सारंगढ बिलाईगढ जिले के बिलाईगढ़ पुलिस थानांतर्गत आने वाला नगर पंचायत पवनी में हनुमान मंदिर से एलईडी टी.व्ही ओर डीव्हीआर चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। बिलाईगढ़ पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस 305, 331(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार संदीप श्रीवास पिता सुरेश श्रीवास उप्र 34 वर्ष पता पवनी थाना बिलाईगढ जिला सारंगठ बिलाईगढ छ.ग. नगर पंचायत पवनी का निवासी है उसने बताया कि हमारे नगर पंचायत पवनी के गोरा डबरी तालाब के पास स्थित हनुमान मंदीर से एक एलईडी टीवी एक डीव्हीआर मशीन के चोरी हो गया हे। उन्होने बताया कि नगर पंचायत पवनी के गोरा डबरी तालाब किनारे स्थित हनुमान मंदीर में ताला तोडकर एलईडी टीवी, डीव्हीआर को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने एवं दान पेटी का ताला तोडा गया है इसकी जानकारी होने पर जब वह ओर दिनेश साहू जनक साहू दिनेश साहू छत्रपति साहू भूनेश्वर रात्रे गजेन्द्र साहू कष्णा साहू मंदीर पहुंचे तो देखे कि मंदिर के अंदर आरी ब्लेड, दो लोहे की रॉड, चश्मा एवं स्कार्फ पडा हुआ था। मंदिर का चारो ताला टुटा हुआ पडा था मंदीर से एलईडी टीवी कीमती 3000 हजार रूपये डीव्हीआर मशीन 2000 हजार रूपये, कुल 5000 रूपये चोरी हुआ |
बिलाईंगढ़ पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस 305, 331(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
- ‘दे दे प्यार दे 2’ की कमाई में इजाफा, दूसरे दिन डबल डिजिट में हुआ बिजनेस, 20 करोड़ के पार हो गया कलेक्शन… - November 16, 2025
- सेहत नहीं स्किन के लिए फायदेमंद है पिस्ता, चेहरे पर दिखेगा ग्लो! - November 16, 2025
- सिर्फ पढ़ाई नहीं, संस्कारों में भी टॉपर बनेगा आपका बच्चा; पढ़ें पेरेंटिंग के 10 गोल्डन रूल्स… - November 16, 2025

