28 September 2025: रिस्क लेने से बचें… फैसला लेने से पहले करें विचार, पढ़ें मेष से मीन तक का हाल
मेष (Aries): आज किसी भी तरह का जोखिम लेने से बचें. वाहन धीरे और सावधानी से चलाएं. परिस्थितियां पूरी तरह से आपके पक्ष में नहीं हैं. स्वास्थ्य और संतान से जुड़ी चिंताएं रह सकती हैं, हालांकि व्यापार सामान्य गति से चलता रहेगा.
उपाय: हरी वस्तु का दान करें.
वृषभ (Taurus): आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा. जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. प्रेम संबंधों में नज़दीकियां बढ़ेंगी और सेहत भी पहले से बेहतर रहेगी. व्यापार में भी आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं.
उपाय: लाल वस्तु का दान करें.
मिथुन (Gemini): आपके शत्रु सक्रिय रहेंगे, लेकिन वे खुद ही नुकसान में पड़ सकते हैं. आप सुरक्षित रहेंगे. सेहत थोड़ी कमजोर रह सकती है. प्रेम और संतान से जुड़ी स्थितियां संतुलित रहेंगी, और व्यापार भी अच्छा चलेगा.
उपाय: हरी वस्तु अपने पास रखें.
कर्क (Cancer): रचनात्मक क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन फायदेमंद है. विद्यार्थी, लेखक और कलाकार अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं. हालांकि स्वास्थ्य और संतान संबंधी मामलें थोड़ा परेशान कर सकते हैं. व्यापार में लाभ के संकेत हैं.
उपाय: लाल वस्तु पास रखें.
सिंह (Leo): भूमि, भवन या वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो समय अनुकूल है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. प्रेम और संतान की स्थिति भी सुकून देने वाली रहेगी. व्यापार में भी लाभ की संभावना है.
उपाय: पीली वस्तु अपने पास रखें.
कन्या (Virgo): आपका साहस और मेहनत रंग लाएगी. नौकरी या व्यापार में तरक्की के अवसर मिलेंगे. स्वास्थ्य में सुधार दिखेगा. प्रेम और संतान की स्थिति संतोषजनक रहेगी.
उपाय: लाल वस्तु का दान करें.
तुला (Libra): धन से जुड़ी हानि की आशंका है, इसलिए किसी भी तरह का निवेश फिलहाल टालें. स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रह सकता है. हालांकि प्रेम और संतान से जुड़े रिश्ते मजबूत रहेंगे. व्यापार सामान्य रहेगा.
उपाय: मां काली को प्रणाम करें.
वृश्चिक (Scorpio): भाग्य आज आपके साथ है. करियर में उन्नति के योग हैं. कुछ पुराने कार्य भी संयोग से बन सकते हैं. शरीर में ऊर्जा बनी रहेगी. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार — तीनों ही क्षेत्र अच्छे रहेंगे.
उपाय: पीली वस्तु पास रखें.
धनु (Sagittarius): खर्चों की अधिकता मन को थोड़ा परेशान कर सकती है. सिरदर्द या आंखों की तकलीफ संभव है. फिर भी प्रेम संबंधों और व्यापारिक मामलों में स्थिति संतुलित रहेगी.
उपाय: लाल वस्तु पास रखें.
मकर (Capricorn): आमदनी के नए स्रोत खुल सकते हैं. कहीं से रुका हुआ पैसा मिलने की संभावना है. शुभ समाचार की प्राप्ति होगी और यात्रा का योग बन सकता है. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार — सभी क्षेत्र आज बेहतर स्थिति में रहेंगे.
उपाय: मां काली की उपासना करें.
कुंभ (Aquarius): व्यवसाय में सफलता मिलने की संभावना है. कानूनी मामलों में भी विजय के योग बन रहे हैं. स्वास्थ्य में सुधार होगा, हालांकि प्रेम और संतान की स्थिति थोड़ी मध्यम रह सकती है.
उपाय: हरी वस्तु अपने पास रखें.
मीन (Pisces): भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. धार्मिक कार्यों में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. यात्रा के भी संकेत हैं. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार — तीनों ही क्षेत्र मजबूत बने रहेंगे.
उपाय: लाल वस्तु पास रखें.
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
