आज का राशिफल 24September 2025: भावनाओं पर कंट्रोल रखें, फैसला लेने से पहले करें विचार; जानें कैसा रहेगा आज का दिन?
मेष राशि: भावनाओं में बहकर कोई भी फैसला लेना नुकसानदेह हो सकता है. इसलिए आज के दिन कोई बड़ा निर्णय टालना ही बेहतर रहेगा. मन थोड़ा अशांत रह सकता है, वहीं प्रेम और संतान से जुड़ी बातें भी कुछ तनाव दे सकती हैं. व्यवसाय सामान्य रहेगा. काली माता की आराधना आपके लिए लाभकारी रहेगी.
वृषभ राशि: घर-परिवार में मनमुटाव की स्थिति बन सकती है. विशेषकर मां के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहना होगा. खुद का स्वास्थ्य भी थोड़ा डगमगा सकता है. हालांकि प्रेम और संतान से संबंधित मामलों में समय अनुकूल रहेगा. व्यापार संतुलित रहेगा. आज हरी वस्तु अपने पास रखें.
मिथुन राशि: बच्चों की सेहत चिंता में डाल सकती है. प्रेम-संबंधों में अनबन हो सकती है. व्यवसाय में थोड़ी धीमी गति रहेगी. नाक, कान, गले से जुड़ी परेशानी सताएगी. कुल मिलाकर दिन मिला-जुला रहेगा. काली माता का स्मरण करना आपके लिए शुभ रहेगा.
कर्क राशि: स्वास्थ्य के मामले में सावधानी जरूरी है. मुंह या दांतों से जुड़ी समस्या हो सकती है. निवेश फिलहाल टालें, नुकसान की आशंका है. अपनों के स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें. प्रेम और संतान से जुड़ी बातें राहत देंगी. व्यापार अच्छा रहेगा. लाल वस्तु अपने पास रखना शुभ रहेगा.
सिंह राशि: मन में बेचैनी और घबराहट बनी रह सकती है. स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें. प्रेम और संतान की स्थिति सुकून देने वाली रहेगी. व्यवसाय में भी स्थिरता बनी रहेगी. आज पीली वस्तु साथ रखें.
कन्या राशि: सिरदर्द, आंखों की जलन और अज्ञात भय का अनुभव हो सकता है. खर्चे बढ़ सकते हैं जिससे मानसिक तनाव हो सकता है. प्रेम और संतान से जुड़ी स्थिति सकारात्मक है. व्यापार सामान्य गति से चलेगा. शनिदेव की पूजा लाभदायक होगी.
तुला राशि: यात्रा में असुविधा हो सकती है, यदि जरूरी न हो तो टालें. संतान की सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता है. प्रेम संबंधों में बहस से बचें. कोई भ्रमित करने वाली सूचना तनाव दे सकती है. व्यापार सामान्य रहेगा. सूर्य को अर्घ्य देना लाभकारी रहेगा.
वृश्चिक राशि: व्यवसाय में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. कोर्ट-कचहरी या राजनीतिक मामलों में स्थिति मध्यम रहेगी. प्रेम और संतान से जुड़ी बातें भी कुछ हद तक चिंता में डाल सकती हैं. पीली वस्तु पास में रखना शुभ संकेत देगा.
धनु राशि: यात्रा फिलहाल टालना ही समझदारी होगी. समाज में प्रतिष्ठा को लेकर सतर्क रहें. धार्मिक मामलों में कट्टरता से बचें. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. प्रेम और संतान की स्थिति बेहतर है. व्यापार भी अच्छा चलेगा. लाल रंग की वस्तु साथ रखें.
मकर राशि: दिन कुछ चुनौतीपूर्ण हो सकता है. वाहन सावधानी से चलाएं और किसी भी प्रकार के जोखिम से बचें. स्वास्थ्य में गिरावट संभव है. प्रेम और संतान की स्थिति ठीक-ठाक रहेगी. व्यापार में भी विशेष लाभ की उम्मीद नहीं है. काली माता की उपासना करें.
कुंभ राशि: जीवनसाथी और अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें. नौकरी में स्थिरता रहेगी लेकिन मन में असंतोष रह सकता है. प्रेम और संतान के मामले सामान्य रहेंगे. व्यवसाय ठीक-ठाक चलेगा. हरी वस्तु साथ में रखें.
मीन राशि: आज का दिन थोड़ी मानसिक अशांति का कारण बन सकता है. स्वास्थ्य और संतान को लेकर मन विचलित रहेगा. कार्यक्षेत्र में विरोधी सक्रिय हो सकते हैं, लेकिन वे कोई विशेष हानि नहीं पहुंचा पाएंगे. व्यापार सामान्य रहेगा. सूर्य को जल अर्पित करना शुभ होगा.
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
