छत्तीसगढ़:झाड़ियों में छिपकर लड़की का इंतजार कर रहे थे युवक, पास आते ही किया नाबालिग से गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार…
छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के डभरा पुलिस ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने वाले एक नाबालिग सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीते दिनों नाबालिग लड़की अपनी दादा दादी के लिए टिफिन लेकर खेत जा रही थी। इसी दौरान आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। जिसकी शिकायत परिजनों ने डभरा थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने शिकायत के बाद जांच कर आरोपी रोशन साहू, कन्हैया यादव व एक नाबालिग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दादा-दादी के लिए टिफिन पहुंचाने खेत जा रही थी नाबालिग
दरअसल, पीड़िता के परिजनों ने डभरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12 अप्रैल को जब नाबालिग लड़की अपनी दादा दादी के लिए टिफिन पहुंचाने खेत जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में तीनों आरोपी झाड़ी में छुपकर पीड़िता के आने का इंतजार कर रहे थे। जब लड़की वहां पहुंची तब नाबालिग द्वारा दुष्कर्म किया गया और आरोपी रोशन और कन्हैया यादव के द्वारा वीडयो बना लिया गया।
इसके बाद पीड़िता को वीडियो वॉयरल करने की धमकी देकर दोनों आरोपी ने भी दुष्कर्म किया। जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने डभरा थाना में दर्ज कराई थी। जिस पर डभरा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया और अब उन्हे जेल भेज दिया गया है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
