छत्तीसगढ़:सावन के महीने में मिड डे मील में छात्रों को परोसा अण्डा, गुरुजी ने मीनू बदलकर बनवा दिया ऐसा खाना…

सावन महीने को हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना जाता है। इस महीने में जहां लोग उपवास कर भगवान भोलेनाथ की भक्ति करते हैं साथ ही मांस-मंदिरा भी सेवन नहीं करते। लेकिन इस बीच सावन के महीने में स्कूली बच्चों को अंडा परोसे जाने का मामला सामने आया है, जिसका हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि स्कूल में शिक्षक के आदेश पर मिड डे मील का मीनू बदल दिया गया था। फिलहाल स्कूल में अंडा परोसे जाने के मामले को लेकर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्कूल में मिड डे मील में दिए जाने वाले भोजन में बच्चों को अंडा परोस कर दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मध्यान्ह भोजन के लिए कुछ और मीनू तय किया गया था, जिसे स्कूल के ही शिक्षक ने बदल दिया और अंडा बनवाकर परोस दिया। फिलहाल मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठन ने इसका विरोध जताया है और कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि ये मामला वाड्रफनगर के चर्चरी स्थिम माध्यमिक शाला का है।
दूसरी ओर प्राथमिक शाला चर्चरी में मिड-डे मील में बच्चों को पौष्टिक भोजन की जगह किसी को सिर्फ चावल-दाल तो किसी को सिर्फ चावल पर ही गुजारा करना पड़ रहा है। सरकारी दावों के बावजूद ज़मीनी हकीकत कुछ और ही है। स्कूल में मिड-डे मील के तहत मिलने वाला भोजन अधूरा है। बच्चों को सब्ज़ी नहीं दी जा रही। कुछ बच्चे सिर्फ चावल और दाल खा रहे हैं, तो कई सिर्फ चावल खाकर ही लौट जा रहे हैं। मामले में शिक्षक स्वयं सहायता समूह की लापरवाही बताते हुए मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं, जबकि शिक्षा विभाग ने मिड-डे मील के गुणवत्ता की सतत निगरानी के लिए विकासखण्ड में जन शिक्षकों की नियुक्ति कर रखी है। फिर भी बच्चों के निवाले पर डांका डाला जा रहा है इस लापरवाही से बच्चों की सेहत पर सीधा असर पड़ रहा है।
शिक्षा के साथ-साथ पोषण देने वाली योजना खुद बीमार पड़ चुकी है।” ऐसे में विकासखण्ड खण्ड शिक्षा अधिकारी तस्विरों को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शिक्षक और स्वयं सहायता समूह पर कार्रवाई की बात करते नजर आ रहे हैं। अब देखना होगा की सिर्फ किसी छोटे कर्मचारी पर कार्यवाही कर मामले को रफा-दफा कर दिया जायेगा या फिर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिये विभाग कोई बड़ी कार्रवाई करेगा ।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

