छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर अधिकारियों का तबादला, DEO से लेकर BEO तक 183 का हुआ Transfer….

n672020055175219627857636ff22f57c6e10db7e281f984c1ac7a8da0ce6512e308cae15adf566a77578ee.jpg

छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग (Chhattisgarh Education Department) ने गुरुवार की देर शाम एक जरूरी आदेश जारी किया है. विभाग ने पूरे प्रदेश के कुल 183 शिक्षा अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी कर दिया है.

इसके तहत जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) और खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) और कर्मचारियों का ट्रांस्फर किया गया है. इसके तहत, रायपुर जिले के नए डीईओ हिमांशु भारती होंगे.

इन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) और खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) सहित छत्तीसगढ़ के कुल 183 शिक्षा अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया गया है. रायपुर जिले के नए DEO हिमांशु भारती बनाए गए हैं. दूसरी तरफ, राकेश पांडेय को बस्तर जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है. इसी तरह, कई जिलों के लिए नई नियुक्ति का लिस्ट जारी किया गया है.

प्रशासनिक फेरबदल का भी आदेश

इससे पहले छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल भी देखने को मिला. प्रदेश में आबकारी विभाग में एक बड़ी कार्रवाई हुई. यहां 22 अधिकारियों को एक साथ सस्पेंड कर दिया गया है. जिला आबकारी अधिकारी रहते हुए इन अफसरों पर शराब घोटाला में कमीशन खोरी का आरोप है.

Recent Posts