गांव में देर रात हुई फायरिंग… एक की मौत कई घायल…

n330062060f7e060988ee9e177fc9a0a1cd44a834e71d4fbd439a823cb8c4b1a814f40bb82.jpg

हरियाणा के मानेसर स्थित कसन गांव में गुरुवार देर रात फायरिंग की घटना से पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया। एसीपी वीर सिंह ने बताया कि मामला पुरानी दुश्मनी का है।

घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं चार से पांच लोग घायल हैं, सभी को अस्पातल में भर्ती कराया गया है। हमले में शामिल अपराधियों की तलाश जारी है।