जंगली सुअर की मांस के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार….जंगली सुअर शिकार कर घर मे कर रहे थे बटवारा….

रायगढ़/ जिले के तमनार वनपरिक्षेत्र के केराखोल गांव में विस्फोटक गोला लगाकर जंगली सूअर (बरहा)का शिकार करने वाले 5 आरोपियों को मुखबिर के सुचना पर वन अमले ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 50 किलो जंगली सूअर का मांस बरामद हुआ है , वन परिक्षेत्र तमनार में जंगली सूवर की शिकार करने की बात लगातार सामनें आ रही थी , जिसपर तमनार वन अमला अपने मुखबिर तंत्र लगाकर लगातार आरोपियों की पतासाजी कर रही थी ।
आज वन अमले को मुखबिर से सूचना मिली कि केराखोल गांव में कुछ लोग विस्फोटम गोला लगा कर जंगली सूअर का शिकार किए हैं. सूचना पर वन अमला रायगढ़ वन मण्डल अधिकारी प्रणय मिश्रा उप मण्डल अधिकारी एच सी पाहरे के दिशा निर्देश में वन परिक्षेत्राधिकारी सीआर राठिया के मार्गदर्शन में खम्हरिया सहायक परिक्षेत्राधिकारी संतोष सिदार,कोडकेल स.प.अ. कमल सिदार तमनार स.प.अ जेत राम नाग खम्हरिया पेलमा वन रक्षक राजेन्द्र एक्का द्वारा केराखोल पश्चिम में प्रातः 7 बजे दल बल के साथ पहुंचा। घर के बाड़ी में जंगली सुअर की मांस के साथ 5 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपियों के पास से लगभग 50 किलो सुअर का मांस,ओजार जब्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपी गण वीर सिंह पिता मेहत्तर मांझी उम्र 25 वर्ष,रामचरण साय पिता भंवर साय राठिया 33 वर्ष,परशु राम पिता धोबी राम राठिया उम्र 28 वर्ष,जयलाल पिता सिदार राठिया 30 वर्ष गोविंद राम पिता हंस राम राठिया उम्र 35 वर्ष सभी केराखोल पो बनाई थाना घरघोड़ा को वन अपराध क्र 4781 /14 धारा 1927 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 अनुसूची 1,2,3 एवं 4, 79,39,40,49 के तहत दिनाँक 4.11.2021 माननीय न्ययालय घरघोड़ा में भेजा गया।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

