छत्तीसगढ़:देह व्यापार का भंडाफोड़, तीन युवतियां हिरासत में..

n6638265021746936164856b7ab13b68de4a4eb36543e162240255b6541c1a5d4621827ec92eeac0cde4462.jpg

बिलासपुर। न्यायधानी में पुलिस ने देह व्यापार के मामले का खुलासा करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कोंहेर गार्डन के पास छापेमारी के दौरान तीन युवतियों को हिरासत में लिया गया।

पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की है। यह पूरी कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है।

Recent Posts