आज का राशिफल 1 मई 2025: मई का पहला दिन इन राशियों के लिए रहेगा बेहतर, जानिए 12 राशियों का दैनिक राशिफल…

IMG-20220816-WA0006.jpg

मेष राशि

आप जो चाहते हैं, वैसा हो पाना मुश्किल है, विरोधी प्रबल होंगे, पारिवारिक वातावरण आनन्दमय बना रहेगा, रोगी के स्वास्थ्य में सुधार होगा।

वृषभ-

कामकाज के सिलसिले में यात्रा हो सकती है, वैभव के सामान पर धन खर्च होगा, जोखिम के कार्यो में सतर्कता बांछनीय, लाभ अच्छा होगा।

मिथुन-

मित्रों के साथ मौज मस्ती में समय बीतेगा, पारिवारिक निकटता बढ़ेगी, सुखद समाचारों की प्राप्ति होगी, आकस्मिक दूर की यात्रा हो सकती है।

कर्क-

टालमटोल के चलते कामकाज में परेशानी होगी, बुजुर्गो का दिशा निर्देश लाभकारी रहेगा, कीर्ति बढेगी, अचानक बड़ी जिम्मेदारी आ सकती है।

सिंह-

मांगलिक खर्च होगा, कार्यक्षेत्र में आपसी तनाव व मनमुटाव से मानसिक परेशानी हो सकती है, जल्दबाजी में लिया गया निर्णय सफल होगा।

कन्या-

निजी कार्यो को टालने से समस्या बढेगी, मामूली बात पर आपसी कहासुनी बढ़ सकती है, शांति से काम निकालना लाभदायक रहेगा, लाभ कम होगा।

तुला-

किसी कामना की पूर्ति होगी, यात्रा में लाभ होगा, किया गया प्रयास सफल होगा, आर्थिक कार्यो में यश प्राप्त होगा, साहस रखें।

वृश्चिक-

कैरियर में सफला के लिये थोड़ा इन्तजार करें, कोई बड़ी जिम्मेदारी निभाना पडे़गी, महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी, दूर की यात्रा होगी।

धनु-

घरेलू आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे, बिखरे कार्य समेटने में परिवार का सहयोग रहेगा, दायित्वों का निर्वहन होगा, आजीविका के प्रयासों में सफलता मिलेगी।

मकर-

कानूनी मामले आपसी बातचीत से सुलझ सकते हैं, शासकीय कार्यो में सफलता मिलेगी, योजनाओं का विकास होगा, स्त्री जाति का सहयोग मिलेगा।

कुम्भ-

कर्जदारी से छुटकारा मिलेगा, जीवनसाथी की सलाह से हिम्मत बढ़ेगी, दूर की यात्रा सावधानी से करें, उलझनों से छुटकारा मिलेगा।

मीन-

नजदीकी कार्यो के कारण भागदौड़ बढ़ सकती है, आप जोखिम उठाने के लिये तैयार रहेंगे, मान सम्मान, प्रतिष्ठा बढे़गी, विरोधी वर्ग सक्रिय रहेगा।

Recent Posts