बिलाईगढ़ कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक में जान फूंक गई प्रभारी जरिता…कार्यकर्ता से हम सब हैं कार्यकर्ता पार्टी की ताकत – जरिता…जिलाध्यक्ष के सब साथ चलें, अनुशासन और सम्मान सर्वोपरि – प्रभारी जरिता….विधायक कविता लहरें चंद्रदेव राय तारा देवांगन जिला अध्यक्ष ने मंच को किया उद्बोधित….

सारंगढ़ बिलाईगढ़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ विधान सभा में आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सह प्रभारी ज़रिता लैतफ़लांग ने सघन दौरा किया और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक के पूर्व उन्होंने ग्राम चन्दली पहुंचकर रामनामी समाज के प्रभुत्वजन से भेंट की उनके जीवन और कार्य शैली से अवगत हुई, मोर पंख के मुकुट से उनका स्वागत हुआ और उनके समाज की जीवन शैली को बहुत ही नजदीक से जाकर समझा और उन्होंने एक गहरा अनुभव किया। जिसकी पूरे अंचल में चर्चा भी रही जो एक संगठन कार्यक्रम से हटकर सामुदायिक कार्यक्षेत्र के माध्यम से आत्मीय जुड़ाव पैदा करता है। उनके साथ क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ताराचंद देवांगन कांग्रेस नेत्री लता जाटवर नितीश भारद्वाज और संगठन के पदाधिकारी साथ रहे, वहां से प्रभारी जरीता जी भटगांव विश्रामगृह पहुंची जहां उन्होंने पूर्व सांसदीय सचिव चंद्रदेव राय, पूर्व विधायक पति घनश्याम मनहर, गोल्डी नायक जिला महामंत्री, ब्लॉक अध्यक्ष भागवत साहू पंकज चंद्र, युधिष्ठिर नायक, लव साहू, हेमंत दुबे, जिलाध्यक्ष गण शुभम वाजपेई, अभिषेक शर्मा, मितेंद्र यादव, बाबा, केसरवानी जी, पांडे जी, वरिष्ठ कांग्रेस के साथ अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से भेंट की संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने सॉल श्रीफल भेंट कर उनका अभिवादन किया। कांग्रेस के सभी नेता काफिले के साथ भटगांव के केशरवानी भवन कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहां आतिशबाजी के साथ प्रभारी जरीता जी का स्वागत किया गया। मंच में जिला कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद देवांगन जी ने प्रभारी जी, विधायक पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं का पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिवादन किया। सभी कार्यकर्ताओं ने प्रभारी जारिता जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया तत्पश्चात स्वागत भाषण देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद देवांगन जी ने सभी को नमन करते हुए कहा की बहुत लंबी दूरी तय कर प्रभारी जरिता जी हमसे के बीच पहुंची है कांग्रेस संगठन को मजबूत करने वह मेहनत कर रही है मैं उनका अभिवादन करता हूं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुझे एक बड़ी जवाब दारी सोपी है और यह जवाबदारी मैं आपके साथ सभी को साथ लेकर मिलकर निभाना चाहता हूं। प्रदेश कांग्रेस के निर्देश और कांग्रेस को मजबूत बनाने में मेरा हर संभव प्रयास रहेगा। मैं उम्र में छोटा हूं मगर यह जो पद है इसकी अपनी एक गरिमा है और इसकी गरिमा को बरकरार रखने के लिए मुझे जिला अध्यक्ष और कांग्रेस संगठन के रीति नीति के अनुसार कार्य करना होगा और इन सब चीजों को हमारे पदाधिकारी और नेताओं को तथा कार्यकर्ताओं को भी समझना होगा। आप सभी कार्यकर्ताओं का और आपकी मेहनत को मेरा नमन है। विधायक कविता प्राण लहरे जी ने मंचासिनो का और कार्यकर्ताओं का आत्मीय अभिनंदन करते हुए कहा कि कांग्रेस संगठन ने एक ऊर्जावान और युवा अध्यक्ष हमें दिया है हम जिला अध्यक्ष के साथ संगठन के कार्य में एकजुट होकर कार्य करेंगे कार्यकर्ताओं के लिए जो भी समस्या होगी मैं उनके साथ रहूंगी। मंच पर बैठे राय गुरु जी मेरे अध्यापक रहे हैं और वरिष्ठ जन का मार्गदर्शन मुझे हमेशा मिला है। आप सब इसी तरह मुझे आशीर्वाद दे। प्रभारी जारिता जी ने कहा कि मैं मेघालय के सबसे ज्यादा वर्षा होने वाली चेरापूंजी से आता हूं जहां महिलाओं का वर्चस्व है और बेटे बेटियों को माता के नाम से जाना जाता है। जिसे पूरे विश्व में सशक्त महिला राज्य जाना जाता है। कुछ दिनों पूर्व माननीय राहुल गांधी जी ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में जिला अध्यक्षों को बहुत सारे अधिकार दिए, जिला कांग्रेस अध्यक्ष का पद बहुत ही अहम बन चुका है और हम सबको इस पद की गरिमा का ख्याल रखना है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष स्वयं सशक्त ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति करेगा और टिकट वितरण में उनकी राय शूमारी अहम होगी। सेवादल महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के साथ सभी विभाग और प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस अध्यक्ष के एक शाखा हैं और उन्हें उनके साथ मिलकर उनके निर्देश के अनुरूप संगठन के हित में कार्य करना होगा। चुनाव जीतकर आने और अलग से कार्यक्रम करने से कांग्रेस से अलग नहीं हो जाते खासकर युवा संगठन ध्यान दें कांग्रेस की मुख्य संगठन जिला कांग्रेस की निर्देशों को मानना और अनुशासन में रहना बहुत जरूरी है साथ ही विधायक सांसद का पद अपने आप में गरिमा पूर्ण है और उसे सम्मान देना हम सब का कर्तव्य है। आने वाले समय में ब्लॉक के बाद मैं बूथ स्तर तक जाऊंगी बैठके लूंगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष को जल्द से जल्द नई बॉडी का गठन करने और ब्लॉक अध्यक्षों की नई नियुक्ति करने के साथ संगठन के कार्यक्रमों को भी निरंतर जारी रखना है और आपको हमको मिलकर उनका साथ देना है। मंच के सामने बैठे आप सभी कार्यकर्ता हमारी ताकत है और आपके दम पर आज हम मंच पर बैठे हैं और कल हो सकता है आप भी इस मंच में बैठे इसलिए सभी का सम्मान बराबर होना चाहिए।
अंतिम उद्बोधन स्वरूप संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने प्रभारी दीदी जरिता मैडम जी, विधायक कविता प्राण लहरें, बलौदा बाजार जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वितलहरे जी, जिले के अध्यक्ष ताराचंद देवांगन जी, पूर्व विधायक पति घनश्याम मनहर, प्रेमशिला नायक, गोल्डी नायक, रामलाल केसरवानी जी, पांडे जी, नेमीचंद केशरवानी जी सभी ब्लॉक अध्यक्ष जिला अध्यक्ष का अभिवादन किया और कार्यकर्ताओं को नमन किया। बिलाईगढ़ विधान सभा को एक सशक्त विधानसभा बताया और यहां के कार्यकर्ताओं को ऊर्जावान कार्यकर्ता कहा। अपने विधायक कार्यकाल में अन्य विधानसभा की अपेक्षा बिलाईगढ़ में निर्माण और विकास कार्यों की गिनती करते हुए यहां हुए विकास कार्यों को तीन गुण और प्रबल बताया, कुछ विकास कार्य अभी भी रुके हैं मैंने मंच संचालक नीतीश भाई को शिक्षा दी है और इस क्षेत्र के युवा जो आज डॉक्टर इंजीनियर और बड़े अधिकारीके पोस्ट पर पहुंचे हैं उन्हें भी शिक्षा दी है वैसे ही मैं अपनी छोटी बहन विधायक कविता प्राण लहरे को भी पढ़ाया हूं और जब भी वह मुझे कहेंगे कि इस विभाग में काम रुका हुआ है मैं उनके साथ जाऊंगा और हम दोनों मिलकर उस कार्य को पूरा करेंगे
कार्य नहीं होता है तो बड़ा आंदोलन करेंगे।
टिकट के समय ई डी की रेड और कई कारणों से मेरा टिकट कट गया, सुबह कविता जी आई कांग्रेस के कार्यकर्ता भी आए मैंने अपने सभी कार्यकर्ताओं को बुलाया ब्लॉक अध्यक्ष जिला अध्यक्ष को बुलाया बैठक की और कविता को जीताने की अपील की और सभी कार्यकर्ता जो दुखी थे उन्हें आश्वासित किया और उनका मनोबल बढ़ाया। मुझे पूर्व सीएम साहब भूपेश बघेल जी ने रायपुर बुलाकर पूर्व विधायकों वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को मनाने एकजुट रखने की जवाबदारी सौंपी एक बात और चंद्रदेव राय के रहते किसी भी कार्यकर्ता को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है बस आपका एक फोन आना चाहिए, हमारे कार्यकर्ता और आपका नेता अपने आप में मजबूत है। हम राहुल गांधी के शेर हैं ई डी और बड़ी-बड़ी जांच कंपनियों ने कांग्रेस के नेताओं के घर छापा मारा उन्हें प्रताड़ित किया फिर भी उन्हें क्या मिला। भाजपा प्रदेश में जिस तरह से झूठे वादे कर रही है जनता को ठग रही है इसे हमें जनता के बीच जाकर उजागर करना है। इस सफल कार्यक्रम के लिए मैं ताराचंद देवांगन और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई दूंगा कम समय में ऐसा सफल कार्यक्रम उन्होंने आयोजित किया। मंच का सफल संचालन नितीश भारद्वाज जी ने किया। अंतिम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेमीचंद केशरवानी जी ने सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम समापन की घोषणा की।
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

