छत्तीसगढ़:कलयुगी पिता ने 6 साल के बेटे को उतारा मौत के घाट, फिर खुद कर ली आत्महत्या…

n659242674174402535136936aa261dae113fdfe3d0455a5ea142694ed67377ff75d93470f1bc5683e22ac8.jpg

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी में बीती रात एक सनकी पिता ने अपने 6 साल के मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर खुदखुशी कर ली. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. कलयुगी पिता अपने बेटे को दम तोड़ने तक जमीन पर पटकता रहा और बेटे की हत्या के बाद उसने खुद फांसी लगाकर जान दे दी.

इस घटना के पीछे का कारण अब तक पता नहीं चल सका है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शव को पीएम के लिए भेज दिया है. SSL की टीम मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला अर्जुनी थाना इलाके के बोड़रा गांव का है. यहां मृतक पिता गोपेश्वर साहू ने रामनवमी की रात अपने बेटे की बेरहमी से जान ले ली. पुलिस की जांच के बाद ही इस घटना के पीछे का कारण सामने आ सकेगा.

Recent Posts