सारंगढ़: ग्राम रेड़ा सारँगढ़ में आज श्रीराम नाम यज्ञ का हुआ समापन…अखण्ड राम नाम सप्ताह में उमड़े श्रद्धालु…

IMG-20211101-WA0039.jpg

रायगढ़। ग्राम रेड़ा सारँगढ़ में अखण्ड़ श्रीराम नाम यज्ञ समापन समारोह में पहुँचे मुख्य अथिति के रूप में श्री अरुण गुड्डू यादव अध्यक्ष यादव समाज सारँगढ़ साथ विशिष्ठ अतिथि के रूप में मितेन्द्र यादव,दिलीप बरेठ ,सुनील रावत,पहुचे।
अखण्ड राम नाम सप्ताह में उमड़ रहे श्रद्घालु। पंडित श्री विजयानंद महाराज रेड़ा द्वारा वाचन व पूजा अर्चना किया जा रहा है।

सप्ताह यज्ञ के सातवे दिन कई जनप्रतिनिधियों ने की पूजा अर्चना

ग्राम रेड़ा के बीच बस्ती में अखण्ड राम नाम सप्ताह यज्ञ क्षेत्र के दर्जनों गांवो के कीर्तन मण्डली राम नाम का गायन करने पहुंच रहे हैं। राम नाम सप्ताह के यज्ञ के प्रथम दिवस से ही राम नाम का जाप चौबीसों घंटा राम नाम का भजन कीर्तन चलता रहता है।

रेड़ा बस्ती में अखण्ड राम नाम सप्ताह यज्ञ का आयोजन 25-10-2021 से प्रारम्भ हुआ 01-11-2021 तक चली वही लगातार विगत सात वर्ष से किया जा रहा है। राम नाम सप्ताह यज्ञ का शुभारंभ देव स्थापना पूजा एवं स्वास्ति वाचन के साथ देव मूर्तियों की झांकी स्थापना के साथ हुआ। वही समस्त ग्रामवासियो ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर राम नाम की जयकारा लगवाते हुए अखण्ड नाम सप्ताह यज्ञ का शुभारंभ कराया गया। तत्पश्चात पूरे मोहल्लावासियों द्वारा राम नाम का जाप प्रारंभ किया गया। राम नाम का जाप पूरे सात दिन और सात रात तक लगातार किया जाएगा। राम नाम सप्ताह यज्ञ के लिए कीर्तन मंडलीय द्वारा मनमोहक हनुमान, श्रीराम-सीता, राजा दशरथ, श्रवण की झांकी के साथ गायन किया गया। जिसे सुनने बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी व अन्य नगर के लोग उपस्थित थे। रामनाम सप्ताह यज्ञ को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के संस्थापकगण, के मोहल्लेवासी जुटे है।ग्राम रेड़ा सारँगढ़ में अखण्ड़ श्रीराम नाम यज्ञ समापन समारोह में पहुँचे मुख्य अथिति के रूप में श्री अरुण गुड्डू यादव अध्यक्ष यादव समाज सारँगढ़ साथ विशिष्ठ अतिथि के रूप में मितेन्द्र यादव,दिलीप बरेठ ,सुनील रावत,पहुचे। साथ ही ग्रामवासी ,सरपंच श्रीमती अनिता घनश्याम साहू,रत्थुलाल साहू,एन,डी,साहू,पुरषोत्तम साहू,कलश मेहर,सरपंच,पूर्व सरपंच,चंद्रशेखर वर्मा,गणेश राम सिदार,लक्षमण यादव,मनीराम वर्मा,दयाराम,गेंद्लाल मेहर,लखेश्वर चंद्रा,वोगास लाल चंद्रा, हृदयलाल साहू हरिलाल साहू समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Recent Posts