बिर्रा में 13 नवंबर से होगा श्रीराम नाम सप्ताह का आयोजन…

Screenshot_20211101-085132_GBWhatsApp.jpg

जितेंद्र तिवारी

बिर्रा- यज्ञ समीति व समस्त ग्रामवासियों द्वारा आयोजित वर्षो से चली आ रही परम्परा श्री राम नाम सप्ताह महायज्ञ का शुभारंभ राजमहल के पास 13 नवंबर 2021 से 20 नवंबर 2021 तक आयोजित हैं।यज्ञाचार्य पं जितेन्द्र तिवारी जी सहित सप्त विप्र बंधु होंगे। आयोजन को लेकर सलाहकार लालबाबा जी, अमरनाथ कश्यप,श्रवणकुमार कश्यप,रोहनलाल कश्यप,जीवनचंद यादव, घनश्याम कश्यप,संरक्षक विजय बहादुर सिंह,राहूल बाबा,मणीलाल कश्यप,एकादशिया साहू,सौखीलाल पटेल,तिजाऊराम पटेल, नरेंद्र यादव,फिरतसिंह गोंड,चेतन बाबा,सोमू बाबा,छोटू बाबा,सुबू बाबा सहित ग्रामवासी जुटे हुए हैं।

Recent Posts