दीपावली से पहले उठाईगिरी और चोरी करने वाली 2 महिलाएं गिरफ्तार…

n6360076601729593979875e7a489be7ba94a07d4dfa40b22432e32c3c735df35df5257efde3136a37162ff.jpg

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चित दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण मे संपत्ति संबंधी अपराधो पर अकुंश लगाने हेतू चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से अंतराज्यीय महिला चोरों को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त हुई।

प्राथिया अनीता देवांगण पति कैलाश प्रसाद देवांगन उम्र 56 वर्ष निवासी बी ब्लॉक मकान नंबर 410 शिव वाटिका अश्विनी नगर थाना आजाद चौक जिला रायपुर छत्तीसगढ़ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21.10.2024 को प्राथिया अपनी बहन के साथ उनके घर टिकरापारा से दोपहर को टिकरापारा से बुद्धेश्वर मंदिर तक आए उसके बाद प्रार्थी या बुद्धेश्वर चौक से एक ऑटो रिक्शा में अश्वनी नगर के लिए रवाना हुई।
उस ऑटो में दो पुरुष पहले से बैठे थे। मंगल होटल के पास दो महिलाएं लाखे नगर जाना है कहकर प्रार्थी या के बगल में बैठी लेकिन लाखे नगर में नहीं उतरी कुछ दूर जाकर अश्वनी नगर के आसपास उतरी उसी समय पीछे से एक ऑटो वाला आया और प्रार्थीया को कहा कि मैडम आप अपना पर्स चेक कर लो यह दोनों महिलाएं चोरनी है प्रार्थीया अपना बैग खोली तो देखी कि उनका पर्स नहीं था वह दोनों महिलाएं गायब हो गई थी।आसपास पता तलाश की तो दोनों महिलाएं एक किराना दुकान पर खड़ी थी प्रार्थी या डायल 112 की मदद से दोनों चोर को पड़कर थाना लाई दोनों महिलाओं का तलाशी लेने पर एक महिला के बैग से प्रार्थी या का पर्स मिला प्रार्थी या की रिपोर्ट पर थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 436/2024 धारा 303(2) BNS पंजीबद्ध कर चोरी गई मसरूका जब्त कर दोनों आरोपिया को विधिवत दिनांक 21.10.2024 को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Recent Posts