अब छत्तीसगढ़ की अस्पतालों में तैनात होंगे बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी, जानें क्या है सरकार की तैयारी…

n62763433817243205067067d0f4693b6618aced9e116896b7b75662f9766834a187c22471e2cee58e1056c

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में रेप के बाद हुए मर्डर केस से पूरा देश में आक्रोश है। इस घटना के बाद पूरेा देश में डॉक्टरों की सुरक्षा का मुद्दा छाया हुआ है।

हर राज्य में कोलकाता की घटना को लेकर विरोध भी हो रहा है। इसी क्र में आज छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने सुबह अचानक रायपुर के शासकीय अस्पतालों के निरीक्षण किया।

स्वास्थ्य मंत्री ने सबसे पहले मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने मरीजों से बात भी की। बातचीत में मरीजों ने दवाई बाहर से लेने की बात कही जिस पर मंत्री ने तत्काल अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित करते हुए मरीज को सभी जरूरी दवाएं अस्पताल से ही उपलब्ध कराने की बात कही।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी ने मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद आईबीसी 24 से खास बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि आने वाले समय में सरकार प्रदेश के सभी शासकीय मेडिकल कॉलेज में काम से कम 10 सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों को तैनात करने पर विचार कर रही है।

बता दें कि कोलकाता की घटना के बाद छत्तीसगढ़ में भी लगातार जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल की थी। इसके अलावा दूसरे सभी डॉक्टर्स और अन्य संगठन भी इस घटना के विरोध में सड़कों पर उतरे थे। कोलकाता की घटना के बाद से ही देशभर में डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर सख्त कानून बनाने की मांग शुरू हो गई है।

Recent Posts