फोन पर आया वीडियो कॉल, 2 सेकंड चली बातचीत, बर्बाद हो गई लड़की की जिंदगी!

आज का समय सोशल मीडिया का है. पहले लोगों के दोस्त स्कूल-कॉलेज के साथी होते थे. इसके अलावा ऑफिस कलीग्स भी दोस्तों में शामिल होते थे. लेकिन आज के समय में लोगों के वर्चुअल दोस्त ज्यादा हो गए हैं.
ये वैसे दोस्त होते हैं, जिनसे लोग असल जिंदगी में कभी नहीं मिलते हैं. ये सिर्फ सोशल मीडिया के जरिये दोस्ती करते हैं. आपके सोशल मीडिया पोस्ट एक जरिये इन दोस्तों को आपकी लाइफ की अपडेट मिलती रहती है. इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए लोग ऐसे वर्चुअल दोस्तों को ऐड करते जाते हैं. लेकिन ऐसा करना छत्तीसगढ़ की एक लड़की को महंगा पड़ गया.
राजगढ़ के घरघोड़ा थाने में एक लड़की ने शिकायत दर्ज करवाई. लड़की ने दीपेश शर्मा नाम के युवक के खिलाफ एफआईर दर्ज करवाई. लड़की का आरोप है कि युवक ने पहले उसे इंस्टाग्राम पर फॉलो रिक्वेस्ट भेजी थी. इसके बाद उसने मार्च में लड़की को वीडियो कॉल किया. ये कॉल दो सेकिंड तक चली. लेकिन इतने ही देर में लड़के ने उसका वीडियो बना लिया और उसे एडिट कर उससे आपत्तिजनक वीडियो बना लिया. इस वीडियो के जरिये उसने लड़की को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.
ऐसे शुरू हुआ खेल
लड़की ने पुलिस को बताया कि एक दिन उसे इंस्टाग्राम पर युवक का फॉलो रिक्वेस्ट आया था. लड़की ने उसे एक्सेप्ट कर लिया. लेकिन उसने सोचा नहीं था कि आगे क्या होने वाला है. लड़के ने मार्च 2024 में उसे वीडियो कॉल किया था. पहले उसने कॉल को रिकॉर्ड कर लिया और फिर उसे एडिट कर उसके चेहरे को गंदे वीडियो में इस्तेमाल कर लिया. इस वीडियो के आधार पर युवक उसे ब्लैकमेल करने लगा. एक बार उसने लड़की से एक हजार रुपए मांगे. लड़की ने अपने मंगेतर से लेकर पैसे दे दिए. लेकिन जब युवक ने फिर से दो हजार की डिमांड की तो लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी.
आरोपी हुआ अरेस्ट
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने दीपेश को अरेस्ट कर लिया. अरेस्ट होने के बाद दीपेश ने अपना जुर्म मान लिया. उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. युवती ने अपने मंगेतर से सबसे पहले इस घटना का जिक्र किया था. दोनों ने मिलकर परिवार वालों को इसकी जानकारी दी. उनके सलाह के बाद ही युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

