सारंगढ़: नहीं रहे सरसींवा नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी , धार्मिक प्रवृत्ति एक समाज सेवी गोपी प्रसाद केडिया…

IMG-20240723-WA0030.jpg

सारंगढ़ । सरसींवा नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी , समाज सेवी, धार्मिक प्रवृत्ति के महा मानव, अंतर्मुखी व बहुर्मुखी प्रतिभा के धनी गोपी प्रसाद केडिया का 23 जुलाई 2024 को आकस्मिक निधन हो गया । स्मृति शेष गोपी प्रसाद केडिया सरसींवा के किराना के प्रतिष्ठित व्यापारी थे। उनकी छवि स्पष्ट वक्ता के तौर पर थी , वे सरल और मिलनसार थे । उन्होंने अपने पीछे भरा पूरा परिवार को रोता बिलखता छोड़ महामौन में विलीन हो गए । दिवंगत गोपी प्रसाद जी सेठ महावीर प्रसाद, कुंज बिहारी, संतोष केडिया, सत्यनारायण केडिया के बड़े भाई थे एवं शरद कुमार, प्रकाश केडिया, प्रदीप कुमार एवं पवन केडिया के पिताजी थे ।जिनकी अंत्येष्टि में नगर के गणमान्य , प्रतिष्ठित नागरिक व परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मुखाग्नि उनके अग्रज पुत्र शरद कुमार केडिया ने दी ।

Recent Posts