बलौदाबाजार हिंसा मामले में पूछताछ के लिए विधायक को तीसरी बार बुलाया थाना.. विधायक पर सतनामी समाज को भड़काने का आरोप.. नोटिस के बाद भी नहीं पहुंचे विधायक…

Screenshot_2024-07-19-15-11-27-931_com.android.chrome-edit.jpg

नोटिस के बाद भी नहीं पहुंचे विधायक…

भिलाई। बलौदाबाजार हिंसा मामले में पूछताछ के लिए तीसरी नोटिस जारी होने के बाद भी देवेंद्र यादव वहां नहीं पहुंचे। पहले दो बार नहीं पहुंचने पर पुलिस ने उनके कार्यालय के बाहर बोर्ड पर तीसरी बार नोटिस चस्पा किया और 18 जुलाई को पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा। लेकिन, इस बार उन्होंने अपने जवाब में पुलिस को जानकारी दी है कि वे नियत तिथि पर नहीं पहुंच सकेंगे। क्योंकि पारिवारिक कार्य के चलते उन्होंने 13 मई को ही अपनी टिकट करवाई थी और वे शहर से बाहर हैं। इसलिए वे पूछताछ के लिए नहीं पहुंच सकेंगे।

बता दें कि बलौदाबाजार पुलिस ने 10 जून को बलौदाबाजार में हुए सतनामी समाज के हिंसक प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को नोटिस जारी किया है। सतनामी समाज की सभा में देवेंद्र यादव उपस्थित थे। उसके बाद आगजनी, हिंसा और तोड़फोड़ की घटना हुई थी। आरोप है कि विधायक देवेंद्र यादव ने सतनामी समाज की सभा में लोगों को भड़काने का काम किया था।

इसके चलते ये घटना हुई थी

इसी मामले में पूछताछ के लिए तीसरी बार नोटिस दिया है। बलौदाबाजार पुलिस ने विधायक के सेक्टर-5 स्टीट-41 स्थित कार्यालय के बाहर लगे बोर्ड पर नोटिस चस्पा किया है। उल्लेखनीय है कि बलौदाबाजार पुलिस ने इसके पहले भी विधायक देवेंद्र यादव को दो बार नोटिस जारी किया गया था। जिस पर विधायक देवेंद्र यादव वहां तो नहीं गए लेकिन, हाई कोर्ट में याचिका दायर की।

याचिका दायर करने के बाद विधायक देवेंद्र यादव ने कहा था कि हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करूंगा, उसके बाद जो भी निर्देश आएगा, उसका पालन किया जाएगा। इधर दूसरे नोटिस की तिथि बीतने के बाद बलौदाबाजार पुलिस ने फिर नोटिस जारी कर 18 जुलाई को कोतवाली में पूछताछ बुलाया है लेकिन, वे तीसरी बार भी नहीं पहुंचे। पारिवारिक कार्य के चलते शहर से बाहर होने का हवाला देते हुए उन्होंने अपना जवाब पुलिस के पास भेज दिया है।

Recent Posts