छत्तीसगढ़ : इस सरकारी हॉस्टल में 16 साल की छात्रा प्रेग्नेंट.. वार्डन ने भेज दिया घर, परिजन ने कराया गर्भपात, अभी तक नही हुई FIR..

छत्तीसगढ़ : इस सरकारी हॉस्टल में 16 साल की छात्रा प्रेग्नेंट..
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के हास्टल में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा गर्भवती हो गई। 16 साल की छात्रा जिले के एक गांव में कन्या आवासीय विद्यालय में पढ़ती है। वहीं छात्रावास की अधीक्षिका को जब छात्रा के गर्भवती होने की बात पता चली तो उसे घर भेज दिया, जहां उसका गर्भपात करा दिया गया।
इस मामले में अब छात्रावास अधीक्षिका को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है। साथ ही जांच दल का भी गठन किया है। जांच दल दो दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। हालांकि मामले में अब तक 711 भी नहीं हुई है। अधीक्षिका ने न तो विभाग को सूचना दी और न ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसकी वजह से आरोपी की भी पहचान नहीं हो पाई है।
3 महीने बाद हुआ मामले का छात्रा
छात्रा कब गर्भवती हुई इसकी सही जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। गर्भवती होने के कुछ दिनों तक छात्रा वहीं रह रही थी। अप्रैल महीने में जब गर्भ बढ़ा तब इसका पता वार्डन को लगा इसके बाद वार्डन ने तत्काल उसे परिजनों के पास भेज दिया। परिजनों ने जिले से बाहर ले जाकर उसका गर्भपात भी करा दिया। गांव स्तर पर अबार्शन की चर्चा अप्रैल से ही होती रही। वहीं ग्रामीणों ने इसकी शिकायत शुक्रवार (12 जुलाई) को विधायक विक्रम उसेंडी से की तब मामला उजागर हुआ।
स्कूल भवन को छात्रावास में बदल दिया गया
कांकेर जिले के एक गांव में पिछले दो साल से कन्या आवासीय विद्यालय का संचालन हो रहा है। छात्रावास के भवन का अब तक निर्माण नहीं हो पाया है। इसके चलते गांव में ही पहले से संचालित हायर सेकेंडरी स्कूल में ही बालिकाओं को पढ़ाया जा रहा है। उसी परिसर में माध्यमिक शाला भवन को बालिकाओं के छात्रावास में बदल दिया गया है। यहीं छात्राएं रहती हैं।
छात्रावास अधीक्षिका निलंबित, जांच दल गठित
कांकेर कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर ने छात्रावास अधीक्षिका विनीता कुजूर को निलंबित कर पखांजूर 50|॥ अंजोर सिंह पैकरा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय जांच दल गठित किया है। जांच दल दो दिन में पूरे मामले को लेकर मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
हॉस्टल में सुरक्षा के नही हैं इंतजाम
बताया जा रहा है कि, वार्डन ने गांव में ही अपना मकान बना लिया है, जहां वह पति के साथ रहती है और रात को छात्राओं को महिला चपरासी के भरोसे छोड़ चली जाती थी। झलियामारी कांड के बाद यह दूसरी घटना है जिसमें छात्राओं के हास्टल के सुरक्षा को लेकर सवाल उठा है।
जहां नाबालिग छात्रा गर्भवती हुई है इस हॉस्टल और कैंपस को लेकर भी कई खामियां नजर आई हैं। अस्थाई रूप से बनाए गए हास्टल में न तो बाउंड्रीवाल है ना ही वॉर्डन रात में तैनात रहती थी। इसके अलावा कोई सुरक्षाकर्मी भी नहीं है।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

