राह चलती महिला के प्राइवेट पार्ट को किया टच.. पुलिस ने जमकर की खातिरदारी, भेजा गया जेल, देखें Video..

Meerut-Molestation-Live-video-मेरठ-मुस्लिम-महिला-से-छेड़छाड़-वीडियो.jpg

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध पर सीएम योगी की पुलिस सख्त हो गई हैं। (Meerut Molestation Live video) यही वजह हैं कि शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई करते हुए अपराधियों को जेल भेजा जा रहा हैं। ताजा मामला मेरठ का हैं।

दरअसल यहां एक लड़की से छेड़छाड़ करने का एक वीडियो वायरल हो है। ये मामला मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र के भटवाड़े का है। जहां पर मनचलें शख्स ने बीच सड़क पर युवती से छेड़छाड़ कर दी। छेड़छाड़ करने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गया। वीडियों में साफ़ दिखाई दे रहा हैं कि एक युवक वहां से बुर्का पहने गुजर रही महिला को छूने की कोशिश कर रहा हैं।

हालाँकि जब इसकी शिकायत पुलिस तक पहुंची तो गंभीरता से कार्रवाई करते हुए आरोपी विशाल (45) पुत्र अरविंद ठाकुर को फ़ौरन हिरासत में लिया गया और फिर थाने में उसकी जमकर खातिरदारी की गई। फिलहाल प्रकरण पर मामला दर्ज कर आरोपी विशाल को न्यायलय से सीधे जेल भेज दिया गया हैं।