सारंगढ़: विगत 08 माह से सी.आर.(गोपनीय प्रतिवेदन) के लिए परेशान कर रहा था अधिकारी.. महिला की शिकायत पर मंत्री टंकराम वर्मा ने लगाई फटकार…

सारंगढ़ । पिछले 8 माह से सीआर के लिए भटक रही बेवा महिला आज जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा से मिली और रो पड़ी। महिला ने आप बीती मंत्री को बताया और सीआर दिलवा देने की मिन्नत की। जहां मंत्री ने जल्द सीआर मिल जाने का अश्वासन दिया। दरअसल सुक्रिता साहू आदिवासी विकास शाखा बलौदा बाजार में सहायक ग्रेड- 3 में पदस्थ है पदोन्नति होना है जिसके लिए गोपनीय प्रतिवेदन मंगाया गया है । विभाग के तत्कालिक अधिकारी आशीष बनर्जी सीआर नही बना रहे और हर बार कुछ न कुछ बहाना बनाकर टाल रहे। गोपनीय प्रतिवेदन मिलने से महिला कर्मचारी का प्रमोशन और ग्रेड पें में नुकसान हो रहा। यही नही संबंधित अधिकारी, आयुक्त कार्यालय रायपुर के पत्राचार को भी अनदेखा कर रहा है। हालांकि सहायक आयुक्त आशीष बनर्जी हमेशा से ही विवादों में रहते रहे हैं। कई बार इन पर प्रशासनिक गाज गिर चुकी है । बहरहाल मंत्री टंकराम वर्मा ने मामले में अधिकारी को फटकार लगाते हुए महिला कर्मी को सीआर दिला दिया।

- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

