गौतम गंभीर ने BCCI के सामने रखी थी ये शर्ते, अब टीम इंडिया में होंगे ये 4 बदलाव..

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के साथ ही भारतीय टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो रहा है और उन्होंने आगे भारतीय कोच बने रहने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद बीसीसीआई ने नये कोच के लिए आवेदन मांगे।
बीसीसीआई ने नये कोच के लिए आवेदन मांगने के साथ ही भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और विश्व विजेता टीम के सदस्य रहे गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया कोच बनने के लिए मनाया.
गौतम गंभीर भारतीय टीम का कोच बनने के लिए कुछ शर्तो के साथ राजी हुए. गौतम गंभीर ने आवेदन करने से पहले ही बीसीसीआई के सामने शर्त रखी थी कि वो भारतीय कोच पद के लिए आवेदन तभी करेंगे जब उनका टीम इंडिया का कोच बनना तय हो. बीसीसीआई ने उनकी शर्त मान ली थी, जिसके बाद उन्होंने आवेदन किया और अब उनका कोच बनना तय है.
गौतम गंभीर को तीनो फ़ॉर्मेट के लिए भारतीय टीम का कोच बनाया जायेगा. बीसीसीआई इसकी घोषणा इस महीने के अंत तक कर सकती है. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप 2024 के साथ ही खत्म होगा और गौतम गंभीर जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज से भारतीय टीम का कोच पदभार संभालेंगे.
आइए आपको बताते हैं कि गौतम गंभीर ने बीसीसीआई के सामने कौन सी शर्ते रखी हैं.
टीम इंडिया का पूरा कंट्रोल चाहिए, कप्तान और चयनकर्ताओं के हिसाब से नहीं चलूँगा।
मुझे भविष्य की टीम इंडिया बनानी है। कुछ खिलाड़ी काफी समय से टीम इंडिया के साथ बने हुए हैं, उन्हें अब टीम इंडिया का साथ छोड़ना होगा. मेरे कार्यकाल में एक नई टीम इंडिया का गठन होगा।
टी20 टीम में युवा खिलाड़ियों को दिया जायेगा ज्यादा मौका, सीनियर खिलाड़ियों की होगी छुट्टी
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 सीनियर खिलाड़ियों के लिए आखिरी मौका, अगर सीनियर खिलाड़ियों ने टीम को जीत दिलाया तो ठीक नहीं तो 2025 के बाद वनडे टीम से भी सीनियर खिलाड़ियों की होगी छुट्टी
टेस्ट की टीम इंडिया पूरी तरह से अलग होगी. टेस्ट के खिलाड़ियों को तीनो फ़ॉर्मेट में जगह नहीं मिलेगी. सिर्फ कुछ खिलाड़ियों को ही तीनों फ़ॉर्मेट में जगह दी जायेगी.
आईसीसी विश्व कप 2027 के लिए एक अलग रोडमैप तैयार किया जायेगा.
गौतम गंभीर को हर हाल में कोच बनाना चाहती थी बीसीसीआई
आईसीसी टी20 विश्व कप 2007, आईसीसी विश्व कप 2011 और फिर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2013 में भारतीय टीम ने आईसीसी ट्रॉफी जीती. इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के कप्तान थे, लेकिन इन जीत में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण थी.
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ये बात कई बार बोल चुके हैं कि महेंद्र सिंह धोनी ने अकेले ही आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है, बल्कि पूरी टीम ने जीती है. महेंद्र सिंह धोनी जैसा कप्तान वैसे पूरी दुनिया में कोई नहीं है, लेकिन गौतम गंभीर की रणनीति का कोई जवाब नहीं. गौतम गंभीर भी केकेआर को 3 बार आईपीएल ट्रॉफी जीता चुके हैं.
गौतम गंभीर ने भारत को जहां 2 विश्व कप ट्रॉफी जीतने में मदद की वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्तानी में 2 बार चैम्पियन बनाया और अब अपने मेंटोरशिप में भी उन्होंने केकेआर को ट्रॉफी जीता दी, जिसके बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सूखा झेल रही भारतीय टीम ने गौतम गंभीर को अपना कोच बनाने का फैसला किया है.
बीसीसीआई 30 जून 2024 के पहले ही अधिकारिकतौर पर इसका ऐलान भी कर सकती है. गौतम गंभीर का कोच बनना तय हो चूका है, सिर्फ घोषणा होना बाकी है.
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

