पति के साथ प्रेमी को भी घर में रखने की जिद! प्यार के खुमार में बिजली पोल पर चढ़ी 3 बच्चों की मां….

n5971553421712193823231d27beb60bc0548ef0207c7fe954bd94b93f56477c5c36514f8190d7600b80ca0.jpg

गोरखपुर: पिपराईच क्षेत्र में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला पर प्यार का ऐसा खुमार चढ़ा कि वह बिजली पोल पर चढ़ गई और उतनरने का नाम ही नहीं ले रही थी. ये महिला शादीशुदा है और 3 बच्चों की मां है.

बताया जा रहा है कि महिला अपने प्रेमी को घर में रखना चाहती है. पति ने जब इस बात से इनकार कर दिया तो पत्नी नाराज हो गई. इसके बाद वह अपने प्रेमी के लिए बिजली के पोल पर चढ़ गई. महिला के खंभे पर चढ़ने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस और विद्युत टीम भी मौके पर पहुंच गई. महिला समझाबुझा कर बाद में उतार लिया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Recent Posts