भाई बना अपनी ही बहन का हत्यारा, मारकर शव के साथ किया ऐसा काम, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे दंग…

murder.jpg

बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अपनी बहन की हत्या करने और शव को घर के अंदर दफनाने के आरोप में बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक (शहर) राहुल भाटी ने कहा, ‘ पुलिस ने रामू नामक व्यक्ति को उसकी बहन रानी (40) की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। घटना जिले के सुभाष नगर थाना क्षेत्र की है।’

उन्होंने बताया कि सुभाषनगर थाना क्षेत्र के सनैया धनसिंह में रामू ने अपनी सगी बहन रानी (40) की हत्या कर दी। उनके अनुसार रानी की शादी उत्तराखंड के रुद्रपुर में अखिलेश से हुई थी और वह अपनी मां की मौत के बाद होली में 15 मार्च को अपने मायके आई थी। पुलिस के अनुसार 21 मार्च से रानी लापता थी तथा पूछताछ करने पर उसका भाई रामू शक के दायरे में आ गया।

पुलिस के मुताबिक जब रामू से सख्ती से पूछताछ की गयी उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया तथा उसकी निशानदेही पर उसके घर में ताज़ा पड़े फर्श को खोदा गया तो चार फीट नीचे रानी का शव बरामद हुआ। पुलिस ने रानी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा रामू को बहन की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक नगर भाटी ने बताया कि रामू ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन शराब पीती थी और शराब पीकर इधर-उधर टहलती थी, जिससे उसकी बदनामी होती थी। भाटी के मुताबिक घटना वाले दिन 21 मार्च की रात को उसने बहन के साथ शराब पी और समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद उसने (रामू) ने बहन की हत्या कर शव को घर में ही दफन कर दिया और फिर पक्का फर्श डाल दिया। आरोपी की निशानदेही पर बुधवार को शव बरामद किया गया।

Recent Posts