छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय ने जनता को दी होली की शुभकामनाएं , कुछ इस तरह जताई खुशी…

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने होली के पावन अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है । अपने शुभकामना सन्देश में उन्होंने कहा – हर्ष, उल्लास और उमंग के रंगों से भरपूर होली का यह पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए।

होली एक दूसरे के लिए प्रेम-भाव और सहयोग को बढ़ावा देने वाला त्यौहार है। मैं आप सभी से प्रेम एवं सद्भावना के साथ सुरक्षित ढंग से होली खेलने और मनाने की अपील करता हूँ। आप सभी प्रदेशवासियों को होली त्यौहार की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनायें।

ज्ञात हो कि आज रात, होलिका दहन का पर्व मनाया जाएगा. लकड़ी और घास का ढेर लगाकर उसमें आग लगाई जाएगी और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक मनाया जाएगा। कल रंगों का त्योहार होली देशभर में हर्ष और उल्लास के साथ से मनाया जाएगा। लोग एक-दूसरे पर रंग डालकर, गुलाल उड़ाकर और मिठाइयां बांटकर होली का उत्सव मनाएंगे। यह त्योहार लोगों को एकता के धागे में पिरोने और आपसी भेदभाव मिटाने का संदेश देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *