सारंगढ़: पुष्पलता टंडन होंगी सारंगढ़-बिलाईगढ़ की नई डीएफओ … सारंगढ़ में रहे यूआर गणेश को उप संचालक अचानकमार टाईगर रिजर्व लोरमी का प्रभार…

IMG-20240316-WA0019.jpg

सारंगढ़: छत्तीसगढ़ शासन ने शुक्रवार शाम 36 आईएसएफ अफसरों का प्रशासनिक दॄष्टिकोण से नए जगह पर तबादला किया है। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग विभाग के अवर सचिव आरके चंचलानी द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश में उप वन संरक्षक (उत्पादन) कार्यालय प्रधान मुख्य संरक्षक, अरण्य भवन नया रायपुर से श्रीमती प्रियंका पांडेय को जांजगीर-चाम्पा का नया डीएफओ बनाया है।
वहीं, जांजगीर-चाम्पा से मनीष कश्यप को मनेन्द्रगढ़ की नई जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह खैरागढ़ वनमण्डल से श्रीमती पुष्पलता टंडन को सारंगढ़-बिलाईगढ़ की कमान सौंपी गई है। सारंगढ़ में रहे यूआर गणेश को उप संचालक अचानकमार टाईगर रिजर्व लोरमी में आगामी आदेश तक अस्थायी रूप से पदस्थ किया गया है।

Recent Posts