“विजयी भवः” जूदेव परिवार ने राधेश्याम राठिया को विजयी भवः का दिया आशीर्वाद….

Screenshot_2024-03-13-21-56-08-456_com.android.chrome-edit.jpg

“विजयी भवः” जूदेव परिवार ने राधेश्याम राठिया को विजयी भवः का दिया आशीर्वाद….

रायगढ़:- दिलीप सिंह जूदेव जशपुर जिले के सभी विधानसभाओं के लिए निर्णायक माने जाते थे। स्व. दिलीप सिंह जूदेव मुख्यंत्री साय के राजनितिक गुरु रहे हैँ राज्य और केंद्र की राजनीति में उनकी बड़ी दखल थी।
इसलिए साय ने CM पद की शपथ लेने से पहले जशपुर राजपरिवार के सदस्यों से से मुलाकात की थी। उन्ही का अनुसरण करते लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया अपने समर्थकों के साथ रायपुर स्थित जशपुर पैलेस पहुँचे। पैलेस पहुँच कर राधे श्याम राठिया ने जशपुर राजमाता श्रीमती जूदेव,कुमार प्रबल प्रताप जूदेव ,श्रीमती हिना सिंह जूदेव के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। जूदेव परिवार ने राधेश्याम राठिया को विजयी भवः का आशीर्वाद दिया है।
छत्तीसगढ़ की राजनीति में जशपुर राज घराने जूदेव परिवार का बड़ा महत्व है खास तौर पर जशपुर जिले के साथ रायगढ़ सारंगढ़ बिलासपुर जिले में बड़ा दखल है ।

Recent Posts