वीडियो काॅल कर उतार देते थे कपड़े, 800 लोगों को बनाया शिकार, ऐसे हुआ पूरे गैंग का पर्दाफाश…

mms-video-1024x666.jpg

आधुनिकता के इस दौर में हम तेजी से डिजिटल क्रांति की ओर आगे बढ़ रहे हैं। अपने काम को सरल बनाने के लिए हम हर तरह के डिजिटल उपकरण का उपयोग कर रहे हैं। डिजिटाइजेशन की इस दुनिया में हम सोशल मीडिया का भी भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया के फायदों से ज्याद नुकसान देखने को मिल रहा है। जी हां सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती कर ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे ही एक गैंग का पुलिस ने भांडाफोड़ किया है, जिसने एक दो नहीं 800 लोगों को चूना लगाया है। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

दरसअल पुलिस ने 37 लाख रुपए की ठगी करने वाले सेक्सटॉर्शन गैंग का भांडाफोड़ किया है, जिसके सदस्यों ने लोगों को फोन पर सेक्स करने के नाम पर 800 लोगों को चूनाा लगाया है। मामले में पुलिस ने गिरोह के 8 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है, जो लोगों को अश्लील वीडियो प्ले करके वीडियो रिकाॅर्ड कर लेते थे और फिर बाद में ब्लैकमेल कर पैसे की डिमांड करते थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये ठग लोगों को वॉट्सऐप कॉल के जरिए ब्लैकमेल करते थे। पहले ये वीडियो कॉल करते थे और फिर शख्स का वीडियो रिकॉर्ड कर लेते थे। इसके बाद उसके चेहरे को किसी पॉर्न क्लिप में ट्रांसपोज कर देते थे और यही वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करना शुरू कर देते थे। उन्होंने कहा कि अब तक आरोपी 728 से ज्यादा लोगों को इस तरह की वीडियो कॉल कर चुके हैं जो कि अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि दो महीने पहले भिवानी के सेक्टर 13 के रहने वाले एक बुजुर्ग ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके पास वॉट्सऐप वीडियो कॉल आई थी। जब उन्होंने कॉल रिसीव की तो एक लड़की कपड़े उतारने लगी। उन्होंने फोन काटा और थोड़ी ही देर बाद उनके पास एक वीडियो भेजा गया जिसमें नग्न लड़की के बदल में वह दिखाई दे रहे थे। इसके बाद उनके पास लगातार फोन आने लगा। फोन करके आरोपी खुद को सीबीआई या दिल्ली के क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता रहे थे। उसने कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो गंभीर परिणाम होंगे।

बुजुर्ग में दो दिन में आरोपियों को 36.84 लाख रुपए दिए। इसके बाद आरोपी 20 लाख रुपये की मांग करने लगे। तब जाकर पीड़ित ने अपने परिवार के लोगों को सारी बात बताई। इसके बाद पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई गई। मोबाइल फोन ट्रैस किया गया तो पता चला कि यह राजस्थान का है। इसके बाद आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि साइबर एग्जामिनेशन के लिए 19 सेल फोन भेजे गए हैं। आरोपियों ने अब तक 3 करोड़ की वसूली की थी।

Recent Posts