सावधान इंडिया: देश के इस राज्य में 1 दिन में आए कोरोना के 111 से मरीज, ऐसे पहचानें नए वेरिएंट के लक्षण…

IMG-20231221-WA0005.jpg

देशभर में कोरोना का कहर जारी है। केंद्रीय सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, बीते सोमवार को कोरोना से संक्रमित 127 मरीजों के नए मामले सामने आए हैं, जिसमें 111 मरीज सिर्फ केरल के हैं।

केंद्रीय सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, बीते सोमवार को कोरोना से संक्रमित 127 मरीजों के नए मामले सामने आए हैं, जिसमें 111 मरीज सिर्फ केरल के हैं। ऐसे में इस राज्य में कोरोना को लेकर काफी ज्यादा चिंता बनी हुई है। इन आंकड़ों के साथ अब देश में कोविड-19 से एक्टिव मामले बढ़कर 1828 हो गई, जिसमें से अकेले केरल राज्य में 1634 मामले दर्द किए गए हैं। इसके साथ ही केरल में 1 मरीज की मौत भी हुई है।

मालूम हो कि केरल में हाल ही में कोरोना के नए सब-वेरिएंट JN.1 का पता चला है। पिछले तीन सालों से कोरोना का कहर जारी है। अकेले इस राज्य में कोरोना की वजह से 72,053 लोगों की मौतें हुई हैं। ऐसे में यह केरल के लोगों के लिए एक कहर से कम नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में कोरोना संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4.46 करोड़ हो चुकी है। कोरोना वायरस से नेशनल रिकवरी रेट 98.81 प्रतिशत है।

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को जारी किए निर्देश

केंद्र सरकार द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है। जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि आने वाले दिनों त्योहारी सीजन है, ऐसे में लोगों को कोरोना के प्रति अधिक सतर्क होने की जरूर है। साथ ही इससे सुरक्षित रहने के लिए कुछ एहतियाती कदम उठाना बेहद जरूरी है, ताकि कोरोना के प्रसार का खतरा कम हो सके।

देश के सभी राज्यों को निर्देश दिया गया है कि सभी राज्य इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों के आंकड़ों पर जिलेवार नजर रखें। साथ ही इस संबंध में नियमित रूप से केंद्र सरकार को अपडेट देते रहें, ताकि रिकवरी के लिए उचित कदम उठाए जा सकें।

तेजी से फैलने वाला है नया सब-वेरिएंट

नेशनल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कोविड टास्क फोर्स के को-अध्यक्ष राजीव जयदेवन के मुताबिक, कोरोना का नया सब-वेरिएंट JN.1 काफी ज्यादा गंभीर और तेजी से फैलने वाला वेरिएंट है। यह वेरिएंट प्रतिरक्षा-रोधी है, जो XBB और अन्य वेरिएंट की तुलना में काफी ज्यादा अलग है। जिन लोगों को पहले से कोविड हो चुका है या फिर जो लोग कोविड का टीका लगा चुके हैं, उन्हें भी JN.1 होने का खतरा हो सकता है। ऐसे में सभी लोगों को कोविड-19 से सुरक्षित रहने के लिए जरूरी कदम उठाने होंगे।

Recent Posts